Gardening tips: लौकी की जड़ में एकबार डालें 1 चम्मच ये चमत्कारी चीज, अनगिनत फूल और फल से लद जाएगी बेल, जाने नाम

On: Saturday, April 5, 2025 4:00 PM
Gardening tips: लौकी की जड़ में एकबार डालें 1 चम्मच ये चमत्कारी चीज, अनगिनत फूल और फल से लद जाएगी बेल, जाने नाम

ये चीज लौकी के पौधे में लौकी की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

फूल और फल से लद जाएगी लौकी की बेल

अक्सर कुछ लोग लौकी के पौधे में फूल झड़ने की समस्या से खूब परेशान रहते है बेल में फूल झड़ जाने से लौकी की पैदावार में गिरावट आती है और कई बार लौकी के कुछ फलों में रोग भी लग जाते है जिससे पैदावार अच्छी नहीं होती है इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो लौकी की पैदावार को बढ़ाने में फायदेमंद साबित होते है क्योकि इन चीजों में बहुत पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तपती गर्मी में सुख रही है तुलसी तो मिट्टी में डालें ये चीज, पौधे में आएंगी नई पत्तियां, जाने नाम

लौकी की जड़ में डालें ये चीज

लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और NPK खाद के बारे के बता रहे है एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते है सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और सल्फर जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते है जो पौधे को स्वस्थ रखने और फलने में मदद करते है लौकी के पौधे में NPK खाद को डालने से लौकी का साइज बड़ा होता है और कीट रोग से मुक्त फल पौधे लगते है।

कैसे करें उपयोग

लौकी के पौधे में एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और NPK खाद का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले लौकी के पौधे मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में NPK खाद को डालना है इसके बाद एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक चम्मच सरसों की खली को एक लीटर पानी में मिलाकर कुछ देर छोड़ देना है फिर पौधे की जड़ में इस मिश्रण के पानी को डालना है ऐसा करने से लौकी की पैदावार में बेशुमार वृद्धि होगी और पौधे में फूल झड़ने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़े आयरन का पावरहाउस है ये सब्जी, मार्केट में है इसकी खूब डिमांड, सिर्फ 30 दिनों में होगी फसल तैयार, जाने नाम और काम

Leave a Comment