ये खाद नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसके पोषक तत्व पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
अनगिनत नींबू से लद जाएगी पौधे की हर डाल
गर्मियों के मौसम में अक्सर बाजार में नींबू के दाम कई गुना मात्रा में बढ़ जाते है जिससे लोग इसे ज्यादा नहीं खरीद पाते है लेकिन आज हम आपको नींबू के पौधे में डालने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे में फलों की पैदावार को कई गुना कर देती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषक तत्व देते है और पैदावार को बढ़ाते है। ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में गोबर की खाद के साथ डालने के लिए हम आपको पोटाश के बारे में बता रहे है पोटाश नींबू के पेड़ में फूलों की गुणवत्ता और साइज को बेहतर करता है साथी ही पैदावार को बढ़ाता है। पोटैशियम नींबू के पेड़ के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण पोषक तत्व है पोटैशियम की वजह से फल ठीक से लगते है। नींबू के पौधे में पोटाश का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छे से होती है।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में पोटाश का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने से पहले गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए एक लीटर पानी में गोबर के उपले को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर पानी में भिगोना है फिर इसे नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में डालना है इसके बाद एक चम्मच पोटाश के दानों को मिट्टी में ऊपर से बिखेर देना है। ऐसा करने से नींबू के पौधे को जरुरी तत्व पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में अनगिनत फल लगेंगे।