गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़े और मिलीबग जैसे कई कीड़ों का आतंक मचा हुआ होता है। जिससे पौधा खराब हो जाता है और फूल देना कम कर देता है ये चीज गुड़हल के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुड़हल में मिलीबग का आतंक मिटा देगा ये घोल
गुड़हल के पौधे में अक्सर मिलीबग जैसे कीड़े लग जाते है जो पौधे की पत्तियों, फूलों और तने को खराब कर देते है जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और पौधा खराब हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़ों को जड़ से खत्म करने के लिए असरदार और लाभकारी साबित होती है। इस जैविक फर्टिलाइज़र में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में फूलों का उत्पादन बढ़ता है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।
गुड़हल के पौधे में डालें ये घोल
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको धतूरा, नीम के तेल, लहसुन, गोमूत्र से बने जैविक कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है। धतूरा सफेद कीड़ों और मिलीबग को खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है और नीम का तेल पौधे के लिए कीटनाशक का काम करता है गोमूत्र से पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है। इन चारों चीजों से तैयार जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे कई लाभ देखने को मिलता है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में धतूरा, नीम तेल, लहसुन, गोमूत्र से बने जैविक कीटनाशक का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है। इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में धतूरे के बीज, नीम के तेल, लहसुन के पेस्ट और आधा कप गोमूत्र को डालकर 12 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर 12 घंटे बाद इस घोल को छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर गुड़हल के पौधे में जहां कीड़े लगे है वहां स्प्रे करना है और पौधे की मिट्टी में भी डालना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी कीड़े मर जाएंगे और पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी।