Gardening tips: अपराजिता के पौधे में लगे काले कीड़ों का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, ढेरों फूलों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

On: Saturday, February 1, 2025 4:00 PM
Gardening tips: अपराजिता के पौधे में लगे काले कीड़ों का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, ढेरों फूलों से लद जाएगी बेल, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में काले रंग की छोटे-छोटे कीड़े पौधे को खराब कर देते है ये चीज पौधे में कीड़ों को जड़ से हटाने जे लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

अपराजिता के पौधे में कीड़ों का आतंक मिटा देगा ये घोल

अक्सर अपराजिता का पौधा काले रंग के बारीक कीड़ों की चपेट में आ जाता है जिससे पौधे की ग्रोथ कम हो जाती है साथ ही फूलों की पैदावार भी कम हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसे कीटनाशक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे में लगे काले कीड़ों को जड़ से खत्म कर देता है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही बहुत आसानी से बना सकते है। इस फर्टिलाइजर में कई तत्व के गुण होते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़े और मिलीबग का नामोनिशान मिटा देगा ये घोल, माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये घोल

अपराजिता के पौधे में लगे काले कीड़ों को खत्म करने के लिए हम आपको नीम के तेल, लिक्विड डिशवॉश और राख से बने घोल के बारे में बता रहे है नीम का तेल जैविक कीटनाशक का काम करता है और रख कीड़ों को खत्म करने के साथ पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने का काम भी करती है लिक्विड डिशवॉश की महक और चिकनाहट से भी कीड़े मर जाते है। इन तीनों चीजों से बना कीटनाशक फर्टिलाइजर अपराजिता के पौधे में लगे कीड़ों को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में काले कीड़ों को खत्म करने के लिए नीम तेल, लिक्विड डिशवॉश और राख से बने घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और फायदेमंद होता है इनका उपयोगी करने के लिए एक लीटर पानी में नीम के तेल, एक चम्मच लिक्विड डिशवॉश और राख को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर पौधे में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी कीड़े मर जाएंगे और पौधे की रुकी हुई तेजी से होने लगेगी साथ ही फूलों की पैदावार भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े Agriculture Tips: आम के पेड़ों में बंपर उत्पादन के लिए जड़ों में गोबर की खाद के साथ डालें ये 4 उर्वरक, आम की बौर से लद जाएंगे पेड़

Leave a Comment