Gardening Tips: गुलदाउदी में लगे काले मिलीबग का 100% जड़ से सफाया करेगा ये घोल, माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

ये घोल गुलदाउदी के पौधे में लगे काले मिलीबग को खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा घोल है।

गुलदाउदी में लगे मिलीबग का 100% होगा सफाया

गुलदाउदी के पौधे में मिलीबग एक सामान्य समस्या है। ये कीट छोटे काले,सफेद या भूरे रंग के होते है जो गुलदाउदी के पौधे की पत्तियों, कालियों और तनों पर ज्यादा तर छिपके होते है। ये कीट पौधे से रस चूसते है जिससे पौधा कमजोर हो जाता है और अच्छे से ग्रो नहीं हो पाता है ऐसे में पौधे में फूलों की पैदावार में भी बहुत खराब असर पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसे बता रहे है जो गुलदाउदी के पौधे में लगे काले मिलीबग को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस घोल को आप अपने घर में ही बहुत आसानी से तैयार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गुलाब-गुड़हल के पौधे में डालें ये मुफ्त की चीज, अनगिनत फूलों से लद जाएगा पौधा कीटनाशक का भी करता है काम, जाने नाम

गुलदाउदी के पौधे में करें इस घोल का स्प्रे

गुलदाउदी के पौधे में स्प्रे करने के लिए हम आपको नीम के तेल, लिक्विड डिटर्जेंट और छाछ से तैयार घोल के बारे में बता रहे है नीम का तेल कीट नियंत्रित के लिए एक कीटनाशक का काम करता है क्योकि नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो कीड़ों को खत्म करते देते है। लिक्विड डिटर्जेंट से मिलीबग जल्दी साफ होते है छाछ से गुलदाउदी के पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है और पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ती है छाछ में कैल्शियम, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम जैसे कई मिनरल्स होते है जो पौधे के लिए फायदेमंद साबित होते है।

कैसे करें उपयोग

गुलदाउदी के पौधे में नीम के तेल, लिक्विड डिटर्जेंट और छाछ से तैयार घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसको तैयार करने के लिए एक लीटर पानी में 1 चम्मच नीम के तेल, एक चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट और एक कप छाछ को डालना है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर गुलदाउदी के पौधे में जहां जहां कीड़े लगे है वहां स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी कीड़े मर जायेंगे और पौधे में फूलों की पैदावार जबरदस्त होगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: नींबू के पौधे में डालें ये एक चीज, फूल झड़ने और फल गिरने की समस्या से मिलेगा छुटकारा फूलों की कलियां होंगी मजबूत, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment