नींबू के पौधे के लिए ये जैविक फर्टिलाइज़र बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसमें कई तरह के पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा घोल है।
गुच्छों में नींबू से लद जाएगा पौधा
अक्सर कई बार नींबू के पौधे में लगे कीड़े पौधे के पत्तों को खाने लगते है जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी होने लगती है और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है इन कीड़ों का नामोनिशान खत्म करने के लिए आज हम आपको ऐसे घोल के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस घोल को आप अपने घर में फ्री में बहुत आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई तरह के कीटनाशक के गुण और पोषक तत्व भरपूर होते है जो पौधे में फलों की पैदावार को भी कई गुना बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।
नींबू के पौधे में डालें ये घोल
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको अदरक, गाजर, केले, सेब, आलू के छिलकों और नीम की पत्तियों से बने जैविक फर्टिलाइज़र के बारे में बता रहे है अदरक के छिलके चींटी और दीमक को नींबू के पौधे से कोसों दूर रखता है और गाजर, केले, सेब, आलू के छिलकों में बहुत ज्यादा मात्रा में न्यूट्रिशन मौजूद होता है जो नींबू के पौधे को भरपूर पोषण देते है और नीम की पत्तियां पौधे में कीटनाशक का काम करती है इन सभी चीजों से बना जैविक फर्टिलाइज़र नींबू के पौधे में फलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित है।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में घर पर बना जैविक फर्टिलाइज़र का उपयोग बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होता है इस घोल को बनाने के लिए एक बतर्न में अदरक, गाजर, केले, सेब, आलू के छिलकों को छोटा-छोटा पीस में काटकर एक लीटर पानी में डालना है और 5 से 6 मिनट के लिए गैस पर रखकर उबालना है फिर ठंडा करके इसके लिक्विड को छानकर आधे लीटर पानी में मिलाना है और नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके पौधे में डालना है इस फर्टिलाइज़र का उपयोग आप हर 15 दिन में एकबार कर सकते है। ऐसा करने से नींबू के पौधे को सभी तरह के न्यूट्रिशन मिलते है जिससे पौधे में फलों का उत्पादन कई गुना बढ़ जाता है।