1 रूपए की ये मामूली गोली सब्जियों के पौधे में डाल देगी जान, टमाटर-मिर्च-बैंगन के पौधे सैकड़ों फलों से लद जायेंगे, जानिए नाम

On: Thursday, August 14, 2025 1:00 PM
1 रूपए की ये मामूली गोली सब्जियों के पौधे में डाल देगी जान, टमाटर-मिर्च-बैंगन के पौधे सैकड़ों फलों से लद जायेंगे, जानिए नाम

अगर आप बगीचे में लगे सब्जियों के पौधे में फूल फल नहीं आने की समस्या से परेशान है तो इस गोली का इस्तेमाल एकबर जरूर करें जिससे पौधे में ढेरों लाभ देखने को मिलेंगे।

ये मामूली गोली सब्जियों के पौधे में डाल देगी जान

अक्सर कुछ लोग किचन गार्डनिंग के बहुत शौकीन होते है और अपने बगीचे में तरह-तरह की सब्जियों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है लेकिन कई बार कुछ सब्जियों के पौधे में फूल नहीं आते है जिससे फल बनने की प्रक्रिया नहीं हो पाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए और पौधों में सब्जियों की उपज बढ़ाने के लिए ये गोली बहुत प्रभावी और फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में नुट्रिशन की कमी को तेजी से पूरा करते है जिससे पौधों से उपज अच्छी बंपर प्राप्त होती है। ये गोली आपको बाजार में आसानी से एक रूपए में मिल जाएगी।

यह भी पढ़े नींबू-मिर्च सिर्फ नजर उतरने के लिए नहीं अब चींटी कीड़े भगाने के भी आएगा काम पौधों में लगी सभी चींटी होगी छूमंतर, जानिए कैसे

सब्जियों के पौधे में डालें ये एक गोली

बगीचे में लगे सभी प्रकार की सब्जियों के पौधों में डालने के लिए कैल्शियम और विटामिन डी3 की गोली के बारे में बता रहे है। ये पौधों के लिए एक काफी फायदेमंद और असरदार गोली है। इसमें कैल्शियम और विटामिन डी3 के गुण बहुत अधिक और उच्च मात्रा में मौजूद होते है जो सब्जियों के पौधों की वृद्धि, मजबूती और रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते है। कैल्शियम पौधों में नई पत्तियों और फलों की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होता है विटामिन डी3 पौधों में कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है जिससे पौधों को कैल्शियम का अधिक लाभ प्राप्त होता है।

इस तरह करें उपयोग

बगीचे में लगे सभी प्रकार की सब्जियों के पौधों में कैल्शियम और विटामिन डी3 की गोली का इस्तेमाल करने के लिए इसकी एक गोली को लेना है और कूट कर पाउडर बना लेना है फिर इस पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर मिला लेना है फिर इस घोल को 5 लीटर पानी में डाल देना है जिससे ये सोलुशन बन कर तैयार हो जायेगा फिर इसे सब्जियों के पौधे में स्प्रे के माध्यम से भी छिड़काव कर सकते है और पौधों की मिट्टी में एक-एक मग भरकर डाल सकते है। ऐसा करने से पौधे में सब्जियों की पैदावार जबरदस्त होगी।

यह भी पढ़े कमजोर से कमजोर सिंगल डंडी वाला करी पत्ते का पौधा भी होगा घना, ये 6 चीजों से बना मिश्रण पौधे में डालते ही दोगुना तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ

Leave a Comment