हजारों बछड़ों का बाप है यह हष्ट-पुष्ट दिखने वाला सांड, इस सांड को खिलाई जाती है खास तरह की डाइट, आइए जाने इस सांड के बारे में विस्तार से……
हजारों बछड़ों का बाप है यह सांड
आज हम आपको सीकर जिले के प्रचार गांव में स्थित श्री गोपाल गौशाला के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर एक ऐसा सांड मौजूद है, जो बेहद विशाल और हष्ट-पुष्ट है। इतना ही नहीं यह सांड दिखने में काफी विशाल और बड़े शरीर वाला है। इस सांड के लगभग 5500 से ज्यादा बच्चे हैं। इस सांड को खास तरह की देखभाल में रखा जाता है।
करोड़ों में है गाय और सांडों की कीमत
ऐसी कई गाये और सांड है जिनकी कीमत लाखों करोड़ों में है। अब ऐसे में उनके मालिक इनको खास तरह की देखभाल में रखते हैं। ऐसे ही सांडों से प्रजनन प्रक्रिया संपन्न करवाते हैं। हम आपको आज इसी तरह के एक सांड के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 90 दिन में लखपति बनने का सटीक फार्मूला, काले आलू की खेती करें होगा भरपूर उत्पादन, जाने किस्म का नाम
जिनके हजारों बच्चे हैं। गोपाल गौशाला गायों के रखरखाव के चलते पूरे जिले में प्रसिद्ध है। इसकी व्यवस्था को देखते हुए कई लोग अपनी गायों को यहां पर कुछ दिन और महीना के लिए रख कर जाते हैं इतना ही नहीं इस गौशाला में हजारों में गाये हैं जो सैकड़ो बीघा जमीन में बना हुआ है।
सांड का डाइट प्लान
हम जिस सांड की बात कर रहे हैं वह इस गौशाला में ही रहता है। इस सांड को किसी राजा महाराजा की तरह रखा जाता है इतना ही नहीं इसकी डाइट प्लान इतनी खास होती है कि आप सोच कर हैरान हो जाएंगे। इस गौशाला में किसी भी गाय और सांड को बांधकर नहीं रखा जाता है।
यह भी पढ़े: गेहूं के दामों में हुई फिर रिकॉर्डतोड़ बढ़ोत्तरी, जाने मंडियों में क्या चल रहा है का गेहूं भाव
इसकी देखभाल करने वाले राहुल प्रजापत का कहना है कि इस सांड को बारे में 15 दिन तक प्रजनन के लिए छोड़ दिया जाता है। इस तरह से यह सांड अब तक लगभग 5500 से भी ज्यादा बछड़ों का बाप है। इस सांड के स्पेशल डाइट में बाजारा, दलिया, गुड़, चने और सब्जियां शामिल है।