ताकत का डबल डोज है ये ताकतवर दाना, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात खेती से होती है जीवन भर कमाई, जाने नाम और काम

On: Thursday, November 21, 2024 10:13 AM
ताकत का डबल डोज है ये ताकतवर दाना, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात खेती से होती है जीवन भर कमाई, जाने नाम और काम

ताकत का डबल डोज है ये ताकतवर दाना, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात खेती से होती है जीवन भर कमाई, जाने नाम और काम।

ताकत का डबल डोज है ये दाना

इस ड्राई फ्रूट का सेवन शरीर को फौलादी ताकतवर बनाता है क्योकि इस मेवे में कई पोषक तत्वों के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है जो कमजोर शरीर को हेल्दी और फिट रखते है इसलिए इस ड्राई फ्रूट को ताकत का डबल डोज भी कहते है इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना काफी पसंद करते है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है। इसकी खेती से कई सालों तक कमाई की जा सकती है क्योकि इसका पेड़ कई सालों तक फल देता रहता है। हम बात कर रहे है चिरौंजी की चिरौंजी की खेती बहुत लाभकारी होती है।

यह भी पढ़े चीते जैसी फुर्ती-कंप्यूटर जैसा दिमांग पाने के लिए इस फल का सेवन शुरू कर दें, खेती के लिए 1 बार पेड़ लगाओ बार-बार कमाओ, जाने नाम

चिरौंजी की खेती

अगर आप चिरौंजी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी। चिरौंजी की खेती शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में की जा सकती है आपको बता दें इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। चिरौंजी के पेड़ों को जंगली जानवर नहीं खाते है इसलिए ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती है। रोपाई के बाद इसका पेड़ 5 से 6 साल में तैयार हो जाता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप चिरौंजी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार आमदनी देखने को मिलेगी क्योकि चिरौंजी का इस्तेमाल कई मिठाइयों को बनाने के लिए किया जाता है और ये डिमांडिंग भी बहुत होती है चिरौंजी की खेती से एक एकड़ में 5 से 7 लाख रूपए से ज़्यादा की कमाई हो सकती है  चिरौंजी के नट की कीमत बाजार में 700 से 900 रूपए प्रति किलो तक होती है। चिरौंजी की खेती से आप कई सालों तक ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

Leave a Comment