काजू-बादाम का भी बाप है ये बलशाली फल, सेवन करते ही शरीर को मिलती है चीते जैसी फुर्ती और 4 हाथी जितनी ताकत, जाने नाम और काम

काजू-बादाम का भी बाप है ये बलशाली फल, सेवन करते ही शरीर को मिलती है चीते जैसी फुर्ती और 4 हाथी जितनी ताकत, जाने नाम और काम।

काजू-बादाम का भी बाप है ये फल

इस ड्राई फ्रूट का सेवन शरीर को बलशाली और तंदुरस्त बनाता है क्योकि इस ड्राई फ्रूट में बहुत ज्यादा मिनरल्स के गुण मौजूद होते है इसको खाने से बीमारियां सेहत के आस पास भी नहीं भटकती है इसमें पोषक तत्व के गुण कूट-कूट कर भरे हुए होते है। इस ड्राई फ्रूट की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है। हम बात कर रहे है टाइगर नट्स ड्राई फ्रूट की टाइगर नट्स को अपनी हेल्दी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़े चीते जैसी फुर्ती-कंप्यूटर जैसा दिमांग पाने के लिए इस फल का सेवन शुरू कर दें, खेती के लिए 1 बार पेड़ लगाओ बार-बार कमाओ, जाने नाम

टाइगर नट्स की खेती

अगर आप टाइगर नट्स की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी और उत्पादन भी बंपर होगा। आपको बता दें की टाइगर नट्स की खेती के लिए खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। बीजों के बीच 15 से 20 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए और बीज को लगभग 8 सेंटीमीटर की गहराई में बोना चाहिए। इसकी खेती में जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करना चाहिए।

कितनी होगी कमाई

अगर आप टाइगर नट्स की खेती करते यही तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखें को मिलेगी क्योकि टाइगर नट्स की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है एक हेक्टेयर में टाइगर नट्स की खेती करने से 3,000 से 5000 किलोग्राम तक पैदावार होती है एक हेक्टेयर में टाइगर नट्स की खेती से आप 5 से 6 लाख रूपए की कमाई कर सकते है।
टाइगर नट्स की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है।

यह भी पढ़े ताकत का डबल डोज है ये ताकतवर दाना, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात खेती से होती है जीवन भर कमाई, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment