विटामिन-प्रोटीन का डलब डोज है ये ताकतवर फल, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात सेवन से मिलेंगे गजब के फायदे, जाने नाम

विटामिन-प्रोटीन का डलब डोज है ये ताकतवर फल, मसल्स फुलाने में काजू बादाम को भी देता है मात सेवन से मिलेंगे गजब के फायदे, जाने नाम।

विटामिन-प्रोटीन का डलब डोज है ये फल

ये फल सेहत के लिए बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होता है इस फल में कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो शरीर को फुर्तीला और मजबूत बनाते है इस फल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए जिससे शरीर में कई लाभ देखने को मिलेंगे। इस फल में मिनरल्स के गुण कूट-कूट कर भरे हुए होते है जो शरीर को बिमारियों से बचाव करते है। इस फल को खाने से दिमांग की शक्ति तेज होती है। हम बात कर रहे है पोमेलो फल की पोमेलो फ्रूट शरीर के लिए बहुत ज्यादा पौष्टिक फल होता है।

यह भी पढ़े बादाम-अखरोट से भी पावरफुल है ये देसी नट्स, सेवन से अंग-अंग बन जाएंगे फौलादी मजबूत खेती से होगी लाखों में कमाई बाजार में खूब डिमांड, जाने नाम

पोमेलो फल की खेती

पोमेलो फल की खेती बहुत फ़ायदेमदं साबित होती है पोमेलो फल की खेती गर्म और शुष्क क्षेत्रों में की जाती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी की जरूरत होती है। पोमेलो फल के पौधे पहले बीज से नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में लगाए जाते है। इसकी खेती में खरपतवार की रोकथाम के लिए आवश्यकतानुसार समय-समय पर निराई गुड़ाई करना चाहिए। पोमेलो की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद इसके पौधे में करीब 1 से 2 साल में फल आना शुरू हो जाते है।

कितनी होगी कमाई

पोमेलो फल की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई की जा सकती है क्योकि ये फल बाजार में बहुत बिकता है एक पौधे से सालाना करीब 2,000 से 3,000 फल मिलते हैं एक एकड़ में पोमेलो फल की खेती करने से करीब 5 से 6 लाख रूपए की शानदार कमाई आराम से कर सकते है। पोमेलो फल की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।

पोमेलो फल के फायदे

पोमेलो फल सेहत के लिए बहुत अच्छा और पौष्टिक होता है इस फल को खाने से इम्यूनिटी पावर बहुत ज्यादा स्ट्रांग होती है इस फल में  विटामिन A, विटामिन E, विटामिन C, फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम, मेग्नेशियम, प्रोटीन, जिंक जैसे कई तत्व होते है जो शरीर को तंदुरस्त और फौलादी फ़ीट रखते है। पोमेलो फल को खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। बुखार से छुटकारा पाने के लिए पोमेलो का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। पांचनक्रिया को ठीक रखने के लिए ये फल बहुत लाभकारी साबित होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, अनगिनत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment