ये मिक्सचर खाद फूलों वाले पौधों के लिए सबसे फायदेमंद और गुणकारी साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे में कलियों की उपज को बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गुलाब मोगरा के पौधों में भर-भर के आएंगे
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है लेकिन पौधों को कौन सी खाद दें ये नहीं जानते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी मिक्सचर खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर पोषण देती है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है। इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसको बनाने के लिए आपका एक भी रूपया खर्च नहीं होगा तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।

फूलों वाले पौधों में डालें ये मिक्सचर खाद
बगीचे में लगे सभी फूलों वाले पौधों में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके, गोबर के उपले, सरसों की खली, अंडे के छिलके और नीम की खली से बनी पावर फूल खाद के बारे में बता रहे है। केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम कैल्शियम मौजूद होता है जो पौधे को पोषण देता है और फूलों को झड़ने गिरने से रोकता है। गोबर के उपले मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते है सरसों की खली पौधे में फूलों की उपज को दिन दूनी रात चौगुनी कर देती है अंडे के छिलके पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देते है और नीम की खली पौधे में एक जैविक कीटनाशक का काम करती है इन सभी चीजों से बनी खाद का उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में अनगिनत लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
फूलों वाले पौधों में केले के छिलके, गोबर के उपले, सरसों की खली, अंडे के छिलके और नीम की खली से बनी पावर फूल खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 5 से 6 सूखे केले के छिलके, 1 गोबर का उपला, 50 ग्राम सरसों की खली, 4 चम्मच अंडे के छिलके और 50 ग्राम नीम की खली को टुकड़ों में तोड़कर मिक्सर में बारीक़ पीस लेना है फिर इस पाउडर खाद को सभी पौधों की मिट्टी में 1-2 चम्मच डालना है ऐसा करने से पौधों को भरपूर पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल और कलियाँ जबरदस्त आएंगी।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद