कंगाल बना देगा तुलसी के पास लगा ये पौधा, घर से छूमंतर हो जाएगी बरकत और खुशहाली, जाने कौन-सा पौधा है

कंगाल बना देगा तुलसी के पास लगा ये पौधा, घर से छूमंतर हो जाएगी बरकत और खुशहाली, जाने कौन-सा पौधा है।

तुलसी का पौधा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा शुभ और मंगल माना जाता है और इस पौधे की पूजा की जाती है तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाने से घर में ढेरों खुशहाली, सकारत्मक ऊर्जा और माता लक्ष्मी का वास रहता है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा दो तरह का होता है एक श्यामा तुलसी का पौधा और दूसरा रामा तुलसी का पौधा ये दोनों ही पौधे घर में लगा सकते है। लेकिन तुलसी के पौधे के पास एक पौधे को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

यह भी पढ़े गुलाब-गेंदा नहीं इन 3 फूलों के पौधों को लगाकर सजाएं बगीचा, फूलों की सुंदरता समेत खुशबू से महक जाएंगे आस-पड़ोस के भी घर, जाने नाम

कंगाल बना देगा तुलसी के पास लगा ये पौधा

तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पास शमी का पौधा लगाने से आर्थिक समस्याएं पैसों की तंगी हो सकती है और घर से बरकत भी चली जाती है क्योकि शमी के पौधे में कांटे होते है और तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधे नहीं लगाते है इसलिए तुसली के पौधे और शमी के पौधे को एकसाथ कभी भी नहीं लगा चाहिए। इन दोनों पौधों के बीच कम से कम 4 से 5 फ़ीट की दूरी हमेशा रखनी चाहिए।

तुलसी का पौधा लगाने की सही दिशा

तुलसी का पौधा घर के लिए बहुत लाभकारी और शुभ पौधा होता है इस पौधे को हमेशा घर में सही दिशा में लगाना चाहिए जिससे घर में अनगिनत शुभ लाभ देखने को मिलते है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) बहुत ज्यादा शुभ होती है। तुलसी का पौधा हमेशा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां धूप आती हो तुलसी को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए और इस पौधे को बुधवार-रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: टमाटर के पौधे में डालें ये 3 चीजों का मिश्रण, अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जाएगा पौधा महीने भर फ्री में होगा काम, जाने नाम


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment