बीमारी का दुश्मन ये पौधा, विटामिन का भंडार, डाइट में कीजिये शामिल, जानिए इस बलवान पौधे का नाम

बीमारी का दुश्मन ये पौधा, विटामिन का भंडार, डाइट में कीजिये शामिल, जानिए इस बलवान पौधे का नाम।

बीमारी का दुश्मन ये पौधा, विटामिन का भंडार ये पौधा

जिस पौधे की हम बात कर रहे है उस पौधे का नाम कचनार का पौधा है। जो औषधि के रूप में भी काफी कारागर माने जाते हैं जिनका सेवन करने से हमारे शरीर की कई प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है तो वहीं उन्हीं में से एक है कचनार का वृक्ष इसमें औषधीय गुणों के भंडार होते हैं यह छय रोग, खांसी में रामबाण औषधि का काम करता है। इससे बहुत जल्द बीमारी से छुटकारा मिलता है। इसलिए अगर आप इस पौधे का सेवन करते है। तो आपको कई तरह फायदे देखने को मिलेगा। चलिए जानते है कैसे करते है इस्तेमाल इस सब्जी का।

बीमारी का दुश्मन ये पौधा, विटामिन का भंडार, डाइट में कीजिये शामिल, जानिए इस बलवान पौधे का नाम

यह भी पढ़े गठिया, दमा जैसी बीमारी से मिलेगा छुटकारा, बढ़ती महंगाई में खाए इस सस्ते फल को, पढ़िए इस फल के बारे में

कचनार का कैसे इस्तेमाल

इस पौधे में कई तरह के फायदे है। जो की इसको सेवन करने का तरीका भी बहुत आसान है इसको 250 ग्राम कचनार की छाल के चूर्ण में 250 ग्राम चीनी मिलाकर रख लें। सुबह और शाम 5-10 ग्राम चूर्ण को पानी या दूध के साथ सेवन करें। इससे गण्डमाला रोग में लाभ होता है। कचनार की छाल का काढ़ा बनाकर गरारा करने से कंठ के रोग ठीक होते हैं।

कचनार के और क्या है फायदे

कचनार अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण नई त्वचा कोशिकाओं के निर्माण को प्रेरित करके घाव भरने में मदद करता है। आयुर्वेद में, कचनार के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर लगाने से इसके सीता (ठंडा) और कषाय (कसैला) गुणों के कारण मुंहासे, फुंसी जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़े जिकामा क्यों है ये मूली से अलग? शरीर को देगा 10 हाथियों की ताकत, बीमारियाँ होगी आपसे कोसों दूर, जाने इस फल का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद