करी पत्ते के पौधे को घना बनाने के लिए पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद देना बेहद जरुरी होता है जिससे करी पत्ते की ग्रोथ अच्छे से होती रहती है।
2 रु की ये चीज करी पत्ते को कर देगी घना
अक्सर कुछ लोग करी पत्ते के पौधे को नर्सरी से लाकर घर में लगाते है लेकिन कई महीने तक पौधे की ग्रोथ 2 इंच भी नहीं बढ़ती है। क्योकि नर्सरी वाले पौधे को हरा भरा रखने के लिए केमिकल वाली खाद देते है जिसका असर पौधे में कुछ समय तक ही रहता है और असर खत्म होने के बाद पौधे की कंडीशन खराब होने लगती है इसलिए जब भी नर्सरी से पौधा लाएं तो पहले पौधे की मिट्टी को झाड़ लें फिर गमले की मिट्टी को गोबर की खाद, रेत और नीम खली डालकर तैयार करके फिर पौधे को गमले में लगाए ऐसे लगाने से पौधे की ग्रोथ बढ़ती है।

करी पत्ते के पौधे में डालें ये खाद
करी पत्ते के पौधे में महीने में एकबार कॉफी पाउडर और एप्सम सॉल्ट को जरूर डालना चाहिए जिससे पौधे को नुट्रिशन प्राप्त होता है और पौधे में नई नई पत्तियों की ग्रोथ तेजी से होती रहती है। क्योकि कॉफी पाउडर में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, मेग्नेशियम और पोटैशियम के गुण होते है जो पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है। ये पौधे में कीटनाशक और शाकनाशी का काम भी करता है। इसकी कड़वी गंध चींटियों, स्लग्स और अन्य कीड़ों को दूर भगाती है एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम क्लोरोफिल के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे पत्तियों का रंग हरा-भरा रहता है पौधे प्रकाश संश्लेषण के लिए ऊर्जा प्राप्त कर पाते है।
प्रयोग करने का तरीका
करी पत्ते के पौधे में कॉफी पाउडर और एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास पानी में 2 रुपए वाले कॉफी पाउडर और एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालना है फिर इस लिक्विड को पौधे की मिट्टी में डालना है। जिससे पूरे महीने पौधे को भरपूर पोषण मिलता है। आपको बता दें करी पत्ते के पौधे की पत्तियों को खींचकर तोडना नहीं चाहिए। बल्कि पूरी डंठल के साथ पत्तियों को तोडना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद