Gardening tips: ये एक रूपए की चीज जेड प्लांट को बना देगी खूब घना, पौधे में डालें एक भी पत्ती पीली होकर नीचे नहीं गिरेगी, जाने नाम

ये चीज जेड प्लांट के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे को स्वस्थ रखते है और पत्तियों को समय से पहले जड़ने से बचाते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

जेड प्लांट होगा खूब घना

अक्सर बरसात के मौसम में जेड प्लांट को ज्यादा पानी देने से पौधे की जेड कमजोर होने लगती है और गलने लगती है जिससे पौधा मर भी सकता है। कई बार पौधे में पोषक तत्व की कमी से पत्तियां पीली होकर नीचे गिरने लगती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो जेड प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। और पौधे की जड़ों को मजबूत करने में मदद करते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट की पत्तियों में आएगी हीरे जैसी चमक, चमचमाती ढेरों पत्तियों से लद जाएगी बेल बस पौधे में डालें ये एक चीज, जाने नाम

जेड प्लांट में डालें ये चीज

जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको माचिस की तीली के बारे में बता रहे है माचिस की तीली पौधे में एक कीटनाशक के रूप में काम करती है माचिस की तीली में फास्फोरस, सल्फर और मैग्नीशियम क्लोरोफिल के जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत आवशयक होते है। माचिस की तीली में मौजूद फास्फोरस जेड प्लांट की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है साथ ही सल्फर और मैग्नीशियम क्लोरोफिल पौधे के विकास में सहायक होते है और उसे बरसात में खराब होने से बचाते है।

कैसे करें उपयोग

जेड प्लांट में माचिस की तीली का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी माना जाता है इसका उपयोग करने के लिए जेड प्लांट के पौधे में एक रूपए वाली माचिस की 3 से 4 तीली को मिट्टी में दबा देना है ध्यान रहे तीली के मसाले वाला हिस्सा नीचे की तरह मिट्टी में रहे। तीलियों को पौधे के चारों तरफ एक-दूसरे से कुछ दूरी पर लगाना है और ऊपर से पानी की हल्की सिंचाई कर देना है ऐसा करने से जब तक मिट्टी गीली रहेगी तब तक इसके रसायन गुण पौधे की जड़ों तक पहुंचते रहेंगे। जिससे पौधे का विकास अच्छे से होगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: बारिश के मौसम में मिर्च के पौधे में डालें ये खाद, फल गलने फूल झड़ने की समस्या होगी खत्म पैदावार में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment