ये चीजें नींबू के पौधे में फलों की उपज को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो पौधे को हरा भरा फलों से लदा बनाते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अनगिनत गुच्छों में नींबू से लद जाएगी डाल
गर्मियों के मौसम में नींबू के पौधे में अक्सर फल और फूल तो खूब अधिक मात्रा में आते है लेकिन लू वाली गर्म हवा से फल सूख जाते और झड़ जाते है जिससे नींबू की उपज कम हो जाती है। आज हम आपको नींबू के पौधे में डालने के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे में फलों और फूलों को मजबूत बनाती है और सूखने से बचाती है। ये चीजें आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में तत्वों के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी नहीं होती है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको छाछ और फिटकरी के बारे में बता रहे है छाछ में कैल्शियम, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करके पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। नींबू के पौधे में छाछ डालने से पौधे को ठंडक मिलती है जिससे गर्म हवा में भी नींबू के फल सूखते नहीं है। फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-बायोटिक गुण होते है जो पौधे को रोगों और कीटों से बचाने में मदद करते है ये मिट्टी को PH लेवल को भी संतुलित करती है और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है। फिटकरी में मौजूद एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट पौधे की वृद्धि और फलों को मजबूत करने में मदद करते है। इन दोनों चीजों का उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में छाछ और फिटकरी का उपयोग बहुत प्रभावी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2 लीटर पानी में एक कप छाछ और एक चम्मच फिटकरी को मिलाकर पौधे में जड़ के पास डालना है। ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे स्वस्थ और फलदार होगा। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है।