झड़ते-डेंड्रफ बालों के लिए वरदान है ये प्राकृतिक शैम्पू का पौधा, इसमें है औषधीय गुणों की खदान कंडीशनर का भी करता है काम, जाने पौधे का नाम

झड़ते-डेंड्रफ बालों के लिए वरदान है ये प्राकृतिक शैम्पू का पौधा, इसमें है औषधीय गुणों की खदान कंडीशनर का भी करता है काम, जाने पौधे का नाम।

प्राकृतिक शैम्पू में है औषधीय गुणों की खदान

अक्सर ज्यादा तर लोग सिर्फ रीठा शिकाकाई के पौधे को ही जानते है लेकिन एक ऐसा पौधा भी है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ये पौधा बालों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है क्योकि इस पौधे में से प्राकृतिक शैम्पू निकलता है जो बाजार के केमिकल वाले शैम्पू से लाख गुना ज्यादा फायदेमंद होता है। इस पौधे में कई औषधीय पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है। तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

यह भी पढ़े ड्रेगन फ्रूट का बाप है ये ताकतवर फल, इसको खाने से बुढ़ापा भी दूर भाग जाता है 60 की उम्र में आती है जवानी वाली सुंदरता, जाने नाम और काम

झड़ते-डेंड्रफ बालों के लिए वरदान है ये पौधा

आज हम जिस पौधे की बात कर रहे है उस पौधे का नाम बिटर जिंजर पौधा है। बिटर जिंजर झड़ते-डेंड्रफ और दोमुंहे बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। बिटर जिंजर के फूल से निकला हुआ शैम्पू बालों को बहुत ज्यादा मजबूत और घना बनता है। बिटर जिंजर में केरोटीन और विटामिन E का स्रोत बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होता है जो बालों के लिए अच्छा माना जाता है। बिटर जिंजर शैम्पू का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

बिटर जिंजर का पौधा बहुत ज्यादा उपयोगी और असरदार साबित होता है। बिटर जिंजर के फूलों में एलोवेरा की तरह जेल होता है। उस जेल का उपयोग करने के लिए बिटर जिंजर के फूल को हाथों से दबा कर निकाला जाता है जिसको आप एक बर्तन या डिब्बे में स्टोर कर के भी रख सकते है और कई दिनों तक उपयोग में लिया जा सकता है। बिटर जिंजर का उपयोग जरूर करना चाहिए बालों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है और बालों में बहुत ज्यादा फायदे देखने को भी मिलते है।

यह भी पढ़े धरती का सबसे स्वादिष्ट फल एक बार चख लिया सवाद तो भूल जाएंगे सेब-अनार, इसका सेवन बुढ़ापे के शरीर को बना देता है बाहुबली, जाने नाम और काम

Leave a Comment