Gardening tips: मुरझाए पौधे में भी जान फूंक देगा घंटेभर भिगोया हुआ ये चमत्कारी पानी, सुखी डाली में निकल आएगी हरी-हरी पत्तियां, जाने कौन-सा पानी है

Gardening tips: मुरझाए पौधे में भी जान फूंक देगा घंटेभर भिगोया हुआ ये चमत्कारी पानी, सुखी डाली में निकल आएगी हरी-हरी पत्तियां, जाने कौन-सा पानी है।

सुखी डाली में निकल आएगी हरी-हरी पत्तियां

कभी-कभी लापरवाही या कुछ कारण की वजह से लोग बगीचे में लगे पौधों की देखभाल सही से नहीं करते है जिससे पौधा मुरझाने और सूखने लग जाता है। मुरझाए हुए पौधे में दोबारा जान डालने के लिए लोग फिर उसे दुनिया भर की खाद पानी देना शुरू कर देते है लेकिन दुनिया भर की चीजों की जगह पौधे में आप सिर्फ ये एक चीज का पानी डालेंगे तो आपका मुरझाया हुआ पौधा दोबारा खिल उठेगा इसके पोषक तत्व पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे पौधे हरे भरे होने लगते है। तो चलिए जानते है कौन चीज का पानी है।

यह भी पढ़े Gardening tips: हींग की खुशबू से महकेगा घर का एक-एक कमरा, घर पर इस तरह से लगाएं हींग का पौधा, ध्यान रखे ये खास बातें

मुरझाए पौधे में जान फूंक देगा ये चमत्कारी पानी

आज हम आपको मुरझाए पौधों के लिए दालचीनी और चाय पत्ती के पानी के बारे में बता रहे है। दालचीनी और चाय पत्ती का पानी सूखे हुए पौधों के लिए अमृत के समान साबित होता है। इसके पोषक तत्व पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है अक्सर लोग चाय छान कर चाय पत्ती को फेंक देते है लेकिन आप बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाए उसका पौधों में इस्तेमाल कर सकते है। इन दोनों चीजों के पानी को पौधों में डालने से पौधे हरे भरे तो होते ही है साथ में पौधों की ग्रोथ भी तेजी से होती है और पौधों में फूल भी खिलना शुरू हो जाते है। इनका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

दालचीनी और चाय पत्ती के पानी का इस्तेमाल पौधों के लिए बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में 1 से 2 कप पानी लेना है और उसमें 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा और 1 चम्मच चाय पत्ती को डाल देना है। अब इसे अच्छी तरह मिलाकर लगभग 1 घंटे के लिए रख देना है। एक घंटे बाद इस पानी को छान लेना है। अब आपके पास पौधों के लिए न्‍यूट्रिशन से भरा पौष्टिक उर्वरक मिश्रण तैयार है जिसका इस्तेमाल आप अपने मुरझाए पौधे में करेंगे तो पौधा दोबारा हरा भरा हो जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियां आने से पहले बगीचे में लगे पौधों में डालें ये खास घोल, विंटर में फूलों और फलों से लद जाएंगे पौधे, जाने कौन से घोल है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद