धान की खेती में खरपतवार एक बड़ी समस्या है इसका नियंत्रण करना बहुत आवश्यक होता है क्योकि ये धान के पौधों के विकास और पैदावार में बहुत रुकावटे पैदा करते है तो आइये इसके रोकथाम के जैविक उपाय जानते है।
खरपतवार से मिलेगा छुटकारा
धान की खेती में विभिन्न प्रकार के खरपतवार उग जाते है जो धान के पौधों के पोषक तत्व खींचते है जिससे फसल को नुकसान पहुँचता है कई किसान खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए रासायनिक खरपतवारनाशी का इस्तेमाल करते है जिसका प्रभाव धान की फसल की गुणवत्ता पर भी पड़ता है। और इसके अलावा निराई गुड़ाई कराने से किसानों को सबसे अधिक खर्च करना चाहिए क्योकि निराई गुड़ाई के लिए अधिक संख्या में मजदूरों की जरूरत पड़ती है लेकिन आज हम आपको कम खर्चे में एक ऐसे जैविक घोल के बारे में बता रहे है जो खरपतवार को हरी खाद में बदल देता है। इस घोल को घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है तो आइये जानते है कौन सा घोल है।

ये घोल खरपतवार को बना देगा हरी खाद
धान की खेती में खरपतवार को हरी खाद में बदल ने के लिए हम आपको गुड़ पानी और आर्गेनो डी कंपोजर से बने घोल के बारे में बता रहे है ये एक जैविक उत्पाद है जो खरपतवार को हरी खाद में बदलने में लाभदायक साबित होता है ये घोल मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और फसल को बीमारियों से ही बचाता है। इसका उपयोग करने से किसानों को रसायन-मुक्त खेती करने में मदद मिलती है और खर्चा भी कम होता है। ये घोल खरपतवार को मिट्टी में गला कर मिला देता है इस प्रक्रिया से खरपतवार हरी खाद के रूप में परिवर्तित हो जाती है जिससे खेत की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और धान के पौधों को अधिक पोषक तत्व प्राप्त होते है।
ऐसे करें इस्तेमाल
खरपतवार को बना देगा हरी खाद गुड़ पानी और आर्गेनो डी कंपोजर से बने घोल का इस्तेमाल बहुत गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 150 से 200 लीटर पानी में 2 किलो गुड़ और आर्गेनो डी कंपोजर को मिलाकर घोल तैयार करना है फिर इसका छिड़काव खेत में करना है जिससे खरपतवार गलकर मिट्टी में हरी खाद के रूप में मिल जाती है। जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ जाते है और उत्पादन जबरदस्त डबल हो जाता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













