औषधि गुणों का ख़जाना है ये चमत्कारी पौधा, पत्तों से लेकर फूलों में छुपा है देसी इलाज, जाने कौन-सा पौधा है

औषधि गुणों का ख़जाना है ये चमत्कारी पौधा, पत्तों से लेकर फूलों में छुपा है देसी इलाज, जाने कौन-सा पौधा है।

औषधि गुणों का ख़जाना है ये चमत्कारी पौधा

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे है जिसके फूलों से लेकर पत्तियां तक बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। ये पौधा बहुत ज्यादा गुणकारी होता है इसके फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेद की कई दवा बनाने के लिए किया जाता है। इसके फूलों में औषधि तत्वों के गुण मौजूद होते है जो रोगों का देसी इलाज करते है। ये पौधा बिमारियों में रक्षा कवच की तरह होता है। हम बात कर रहे है पलाश के पौधे की पलाश के फूल और पत्तियां बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। इसका फूल भगवा रंग का बहुत ज्यादा खूबसूरत होता है।

यह भी पढ़े शरीर की 206 हड्डियों में 100 गुना तेजी से कैल्शियम भरेगा ये हरे पत्ते का साग, सेवन करते ही शरीर में आएगी बलवानी ताकत,जाने साग का नाम

पलाश के फूल और पत्तियों के फायदे

पलाश के फूल और पत्तियां बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसके फूलों में एसट्रिनजेंट और एंटी ऑक्सीडेंट तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते है। जो वात रोगों से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा कारगार साबित होते है। इसके अलावा ये चर्म रोग और पेट में कीड़ों की समस्या को भी ठीक करने में काफी ज्यादा फायदेमंद होते है। इसकी पत्तियां घाव को भरने के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होती है।

कैसे उपयोग करें

पलाश के फूल का उपयोग बेहद लाभकारी सिद्ध होता है। इसके फूलों का उपयोग आयुर्वेद की जड़ी-बूटी औषधि तैयार करने के लिए किया जाता है। पलाश के फूलों को सूखा कर उपयोग कर सकते है। पलाश की छाल का चूर्ण बनाया जाता है। पलाश के फूलों और पत्तियों का उपयोग करने से बाल झड़ने की समस्या खत्म होती है। पलाश के पौधे को एक देसी इलाज के रूप में ज्यादा उपयोग करा जा सकता है। लेकिन डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका उपयोग करना उचित माना जाता है।

यह भी पढ़े चिकन-अंडे से ज्यादा स्वादिष्ट है ये सब्जी, सैकड़ों बिमारियों को करती है छूमंतर, जाने सब्जी का नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद