धान की कटाई के लिए ये मशीन का इस्तेमाल सबसे फायदेमंद साबित होता है। इसका उपयोग करने से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है तो चलिए इस मशीन में बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते है।
चुटकियों में होगी धान की कटाई
आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए बहुत काम की होती है ये मशीन परंपरागत कटाई की तुलना में अधिक तेज़, किफायती और श्रम बचाने वाली होती है। इसके उपयोग से किसानों को कई प्रकार के फायदे मिलते है। इसे एकबार खरीद लेने से कई सालों तक फायदा मिलता है इसकी लागत मजदूरी के मुकाबले काफी कम होती है। इस मशीन से एक दिन में कई एकड़ खेत की कटाई संभव है जो हाथ से संभव नहीं होती है।

घंटों का काम मिनटों में करेगी ये मशीन
धान की कटाई करने के लिए हम आपको रिपर मशीन के बारे में बता रहे है ये एक कृषि उपकरण है जो फसल काटने के काम आता है ये मशीन न केवल धान के लिए उपयुक्त होती है बल्कि गेहूं, और अन्य अनाज वाली फसलों की कटाई के लिए बहुत उत्तम मानी जाती है इसका उपयोग करने से मजदूरी का खर्चा बच जाता है रिपर मशीन लगभग एक घंटे में सिर्फ 600 मिली तक पेट्रोल लग सकता है एक एकड़ में सिर्फ 200 रुपए की लागत आती है ये लागत मजदूरी के मुकाबले बहुत ही काफी कम होती है। इस उपकरण से कटाई सस्ती पड़ती है जिससे कुल उत्पादन लागत घटती है और लाभ बढ़ता है। रिपर मशीन की सर्विसिंग समय समय पर करते रहना चाहिए इसका मेंटेनेंस का खर्च भी ज्यादा नही आता है।
सब्सिडी
सरकार इस मशीनों पर सब्सिडी भी प्रदान करती है जिससे किसानों को काफी राहत मिलती है। किसानों को इस मशीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे लागत में कमी आती है और काम जल्दी होता है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद