इस पत्ते की खेती किसानों की आय के बढ़ाने के लिए बहुत फायदे की होती है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि इसका उपयोग खाने के अलावा पूजा पाठ और कई प्रोडक्ट्स को बनाने में बहुत होता है। तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।
कुबेर के खजाने से कम नहीं ये पत्ता
पान की खेती बहुत लाभकारी होती है पान की खेती को बड़े स्तर पर बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को 50% तक अनुदान प्रदान कर रही है जिससे किसानों की कमाई बढ़ेगी और लागत में भारी राहत मिलेगी। प्रति वर्ग मीटर क्षेत्र में देसी पान की खेती करने पर लगभग 2,350 रूपए की लागत आती है और प्रति 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में खेती करने पर 235000 की लागत आती है इस लागत में से सरकार किसानों को लगभग ₹11750 की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है जिससे किसान भाई आधे खर्च में पान की खेती शुरू कर सकते है। और जबरदस्त कमाई कर सकते है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

देसी पान की खेती
देसी पान की खेती बहुत लाभकारी होती है ये एक लाभदायक और पारंपरिक व्यवसाय है। इसकी खेती के लिए मध्यम तापमान और छायादार वातावरण की जरूरत होती है। देसी पान की खेती के लिए उचित पानी निकास वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे उचित होती है। इसके पौधे कलम या कटिंग से लगाए जाते है इसकी खेती के लिए 1.5-2 मीटर चौड़े और 25-30 सेमी ऊंचे बेड बनाना चाहिए बेड में गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाना चाहिए। रोपाई के बाद मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पतली घास से मल्चिंग करना चाहिए पान की बेल फैलती है इसे बढ़ने के लिए सहारा देना चाहिए। देसी पान के पत्तों की पहली तुड़ाई रोपाई के बाद लगभग 4 से 4.5 महीने में होने लगती है।
कितनी होगी कमाई
देसी पान की खेती से किसानों की कमाई में बहुत वृद्धि होती है देसी पान मार्केट में बहुत बिकता है इसका उपयोग पूजा के कार्यों से लेकर खाने में भी होता है। इसकी बिक्री बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है। एक एकड़ में देसी पान की खेती करने से लगभग 1 लाख से 1.5 लाख पान के पत्तों तक की पैदावार मिल सकती है। आप इसकी खेती से लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद