गमले में नींबू लगाने का ये है सही तरीका, नींबू से लदा रहेगा हमेशा पौधा, जानिए नींबू का पौधा कैसे लगाए

गमले में नींबू का पेड़ लगाने का तरीका, नींबू से लदा रहेगा हमेशा पौधा, जानिए नींबू का पौधा कैसे उगाए। जिससे बाजार से नींबू खरीदने की जरूरत ही ना पड़े।

घर में लगाए नींबू का पौधा

गर्मियों में नींबू का इस्तेमाल बहुतायत रूप से होता है। इसीलिए ऐसा लगता है कि घर में एक नींबू का पेड़ होता तो अच्छा रहता। क्योंकि बाजार में गर्मियों में इसकी कीमत भी बढ़ने लगती है। इसलिए आज हम जानेंगे कि आप भी अपने घर में नींबू का पौधा कैसे लगा सकते हैं। जिससे वह ढेर सारे नींबू देगा। क्योंकि नींबू का पौधा लगा तो बहुत लोग लेते हैं लेकिन उसमें जब नींबू नहीं आते तो वह भी एक समस्या है। तो चलिए जानते हैं नींबू का पौधा कैसे आसानी से लगाया जा सकता है।

नींबू का पेड़ लगाने का तरीका
गमले में नींबू लगाने का ये है सही तरीका, नींबू से लदा रहेगा हमेशा पौधा, जानिए नींबू का पौधा कैसे लगाए

यह भी पढ़े- गमलें में ऐसे उगाये टमाटर, खरीदने की झंझट, ये है टमाटर का पौधा लगाने और ढ़ेर सारे टमाटर लेने का सही तरीका

गमले में नींबू का पेड़ लगाने का तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार नींबू के पौधे को गमले में लगाए और ढेर सारे नींबू प्राप्त करें।

  • बड़े आकार का गमला: अगर आप गमले में नींबू लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि गमला बड़े अकार का हो। तभी वह अच्छे से फल देगा और उसको सही मिट्टी और पोषण मिलेगा।
  • सही स्थान का चयन: नींबू के पौधे को ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहाँ सूरज की रोशनी पूरी तरह से मिल सके। निम्बू के पौधे को 8-10 घंटे की सीधी धूप चाहिए होती है। अगर आपके घर में धूप कम मिलती हो, तो आप कृत्रिम लाइट भी लगा सकते हैं |
  • मिट्टी का मिश्रण: नींबू के पौधे के लिए हल्की और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त रहती है। आप मिट्टी में गोबर की सड़ी पुरानी खाद और वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर इसे अधिक कारगर बना सकते हैं।
  • नर्सरी से ला सकते हैं पौधा: नींबू का पौधा आप नर्सरी से लाकर या फिर खुद बीज से उगा कर लगा सकते हैं। अगर आप बीज से लगाना चाहते हैं तो पहले पके नींबू का बीज लेकर उसे रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह होते ही दो करीब से तीन इंच की गहराई में मिट्टी में दबाकर पानी डाल दे। इससे कुछ दिन में पौधा निकल आएगा। लेकिन अगर आप नर्सरी से पौधा लेकर आते हैं तो वह जल्दी बड़ा होगा और फल भी ज्यादा देगा। वहीं बीज से लगाए गए पौधे को ज्यादा समय लग सकता है। जैसे ही आप पौधा लेकर आते हैं तो आप उसे मिट्टी तैयार करके लगा सकते हैं, और ध्यान रखेंगे की समय-समय पर पानी देना है। लेकिन मिट्टी को हमेशा गीला नहीं रखना है। नहीं तो जड़े गल सकती है। जिससे पौधा सूख जाएगा।
  • नाइट्रोजन और फास्फोरस की आवश्यकता: नींबू के पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए नाइट्रोजन और फास्फोरस की आवश्यकता होती है। समय-समय पर जैविक खाद या नींबू के लिए बनाई गए विशेष उर्वरक का प्रयोग भी कर सकते हैं | आप 20 से 30 दिनों के बीच में खाद डाल सकते हैं। इससे पौधे को पोषण मिलता रहेगा।
  • छंटाई और देखभाल: इसके अलावा मिट्टी की समय-समय में निराई गुड़ाई करें और अनावश्यक घास निकालते रहे। साल 6 महीने में आप मिट्टी भी बदल सकते हैं। क्योंकि कुछ दिनों बाद मिट्टी के पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं।

यह भी पढ़े- सिर्फ 1 रु की चीज से सालों-साल मिर्च से लदा रहेगा पौधा, ये है देसी असरदार नुस्खा, जानिये मिर्च के पौधे की देखभाल की पूरी जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद