गर्मियों के मौसम में पौधों को ठंडी तरल खाद की जरूरत होती है जो पौधों को भरपूर पोषण देती है। तो चलिए जानते है बगीचे में लगे पौधों को कौन सी तरल खाद देनी चाहिए।
गर्मी में झुलसे पौधों के लिए सबसे बेस्ट फर्टिलाइजर
गर्मियों के मौसम में न केवल इंसान तपती धूप से झुलसते है बल्कि पौधे भी सूखने और मुरझाने लगते है ऐसे में पौधों को ठंडी तरल खाद की काफी जरूरत होती है जिससे पौधों को ठंडक मिलती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है जो पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस लिक्विड फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को न केवल धूप को सहन करने की शक्ति देते है बल्कि उन्हें धूप में भी हरा भरा रखते है।

पौधों में डालें ये लिक्विड खाद
बगीचे में लगे पौधों में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती, कॉफी पाउडर और एलोवेरा से बनी तरल खाद के बारे में बता रहे है चाय पत्ती और कॉफी पाउडर में मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, मैग्नीशियम और पोटेशियम के गुण पौधों की पत्तियों को धूप में जलने से बचाते है चाय पत्ती पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाती है कॉफी पाउडर पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देता है जिससे पौधे दोगुना तेजी से बढ़ते है। एलोवेरा पौधों को ठंडक प्रदान करता है और पौधों की मिट्टी में नमी बनाये रखता है जिससे पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। पौधों में इन तीनों चीजों से बनी तरल खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
बगीचे में लगे पौधों में चाय पत्ती, कॉफी पाउडर और एलोवेरा से बनी तरल खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में एक दो चम्मच चाय पत्ती और दो चम्मच कॉफी पाउडर को डालकर थोड़ा उबालना है फिर इसे ठंडा करके एक बाल्टी पानी में एलोवेरा के पेस्ट के साथ डालकर अच्छे से मिलाना है इसके बाद इस तरल खाद को आप बगीचे में लगे सभी पौधों में दें सकते है जिससे पौधों को भरपूर पोषण और ठंडक मिलेगी।