इस फल की खेती के लिए जुलाई अगस्त का महीना उपयुक्त होता है इसकी खेती में एकबार पौधों की रोपाई करने के बाद कई सालों तक कमाई होती है। क्योकि इसका पेड़ कई सालों तक उच्च पैदावार देता रहता है। तो आइये इसकी खेती के बारे में जानते है।
ये खेती नहीं नोट बनाने की मशीन है
नींबू की ये किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है इस किस्म के नींबू बीजरहित और बहुत रसीले होते है इसकी खेती के लिए मानसून का सीजन आदर्श होता है इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है। आप नींबू की इस किस्म की खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है नींबू की चक्रधर वैरायटी की खेती की ये नींबू की एक उन्नतशील बीज रहित किस्म है जो अच्छी पैदावार के लिए जानी जाती है।

नींबू की चक्रधर वैरायटी
नींबू की चक्रधर वैरायटी की खेती के लिए पहले इसकी खेती के बारे में जानना बहुत महत्वपूर्ण काम जिससे खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। नींबू की चक्रधर वैरायटी की खेती के लिए जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसके पौधे को पहले बीज के माध्यम से नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपा जाता है। नींबू की चक्रधर वैरायटी के पौधों को 4-5 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए और इसके पौधों को समय-समय पर खाद देना चाहिए। रोपाई के बाद नींबू की चक्रधर वैरायटी का पेड़ करीब 4 साल में फल देना शुरू कर देता है।
कितनी होगी उपज
अगर आप नींबू की चक्रधर वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार पैदावार और आमदनी देखने को मिलेगी। नींबू की चक्रधर किस्म का एक पौधा करीब 65 से 70 किलोग्राम तक फलों की पैदावार देता है एक एकड़ में नींबू की चक्रधर वैरायटी की खेती से आप लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। नींबू की चक्रधर वैरायटी खेती के लिए बहुत उपयुक्त और अच्छी गुणवत्ता वाली होती है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद