गुड़हल के पौधे में बंपर फ्लॉवरिंग के लिए ये है जबरदस्त खाद, एकबार पौधे को दें और फिर देखें रिजल्ट, जाने नाम

ये खाद गुड़हल के पौधे में बंपर फ्लॉवरिंग के लिए बहुत प्रभावी और फायदेमंद साबित होती है इनमे मौजूद तत्व पौधे को हरा भरा कलियों और फूलों से लदा बनाते है।

गुड़हल के पौधे में होगी बंपर फ्लॉवरिंग

गुड़हल के पौधे में संतुलित पोषण से पौधे में फूल बड़े साइज के और खूब सुंदर खिलते है जिससे पौधा काफी आकर्षित और खूबसूरत दिखता है आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत आवश्यक होता है। ये फर्टिलाइजर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। ये न केवल पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाता है बल्कि पौधे के समग्र स्वास्थ्य और रोगों से लड़ने की क्षमता में सुधार करता है। तो आइये इसके बारे में अच्छे से जानते है।

यह भी पढ़े मनी प्लांट में डालें ये एक पौष्टिक चीज का पानी, सुपरफास्ट ट्रैन की तरह बढ़ेगी बेल नई नई पत्तियों से घना होगा पौधा, जाने पौधे को घना करने का राज

एकबार गुड़हल के पौधे को दें ये खाद

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको NPK 20-20-20, एप्सम सॉल्ट और सीवीड से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। ये पौधे के लिए अच्छा उर्वरक है जो पौधे को संतुलित पोषण प्रदान करता है। NPK 20-20-20 नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का मिश्रण है ये तीनों पोषक तत्व गुड़हल के पौधे के विकास के लिए आवश्यक होते है और पौधे में फूलों की उपज को भी बढ़ाते है। एप्सम सॉल्ट पौधे में फूलों की संख्या और फूलों के रंग को बढ़ाने का काम करता है जिससे फूल अधिक मात्रा में खिलते है और रंगीन होते है सीवीड सूक्ष्म और प्रमुख पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है और जड़ों के विकास को बढ़ावा देता है।

इस तरह करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में NPK 20-20-20, एप्सम सॉल्ट और सीवीड से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बहुत लाभदायक साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में 1-2 ग्राम NPK 20-20-20 उर्वरक, 2 ग्राम एप्सम सॉल्ट और 2ml सीवीड को घोलना है फिर गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन प्राप्त होगा। जिससे पौधे में फूल बहुत आकर्षित और मनमोहक लगेंगे।

यह भी पढ़े मोगरे के पौधे में होगी बंपर फूलों की भरमार, बस पौधे में डालें चॉक के साथ किचन में रखी ये चीज हर डाल पर गुच्छों में खिलेंगे फूल और बनेगी हजारों कलियाँ

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment