तिल की ये किस्म की खेती किसानों के लिए मुनाफे का जबरदस्त सौदा साबित होती है क्योकि इसके बीज उच्च गुणवत्ता वाले साबित होते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में अच्छे से समझते है।
ये है तिल की बंपर उपज देने वाली किस्म
तिल की खेती किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय होती है इसलिए इसकी खेती में अच्छी पैदावार के लिए आज हम आपको एक उच्च गुणवत्ता वाली वैरायटी के बारे में बता रहे है ये किस्म न केवल ज्यादा उत्पादन देती है बल्कि कम लागत और मेहनत में तैयार हो जाती है। इसकी खेती के लिए जुलाई अगस्त का महीना उपयुक्त होता है। किसान इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है तिल की RT-46 वैरायटी की खेती की ये तिल की एक उन्नत किस्म है इसके बीज सफेद रंग के होते है और इसमें 49% तेल की मात्रा होती है। इसकी खेती में पत्ती और फली छेदक कीट और पित्त मक्खी का प्रकोप कम होता है और गेमेसिस रोग का खतरा भी कम होता है।

तिल की RT-46 वैरायटी की खेती
तिल की RT-46 वैरायटी की खेती के लिए उचित समय जुलाई अगस्त का महीना अच्छा होता है इसकी खेती के लिए हल्की से मध्यम बनावट वाली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी साबित होती है। इसकी खेती में 25 से 27 डिग्री सेल्सियस का तापमान पौधे की वृद्धि के लिए अच्छा होता है। इसकी बुवाई से पहले खेत को जोतकर अच्छे से तैयार करना चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालना चाहिए। बुवाई के लिए 3-4 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर पर्याप्त होता है। बुवाई के बाद तिल की RT-46 वैरायटी की फसल करीब 73 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी हो सकती है उपज
तिल की RT-46 वैरायटी की खेती से बहुत शानदार उत्पादन देखने को मिलता है क्योकि इसके बीज बाजार में बहुत बिकते है इसका उपयोग कई चीजों को बनाने में बहुत होता है एक हेक्टेयर में तिल की RT-46 वैरायटी की खेती करने से करीब 8 से 10 क्विंटल का उत्पादन मिल सकता है आप इसकी खेती से लाखों का मुनाफा कमा सकते है तिल की RT-46 किस्म को राजस्थान में किसानों द्वारा व्यापक रूप से अपनाया गया है क्योंकि ये अच्छी पैदावार देने वाली और कीटों और रोगों के प्रति सहनशील है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद