आलू की फसल का सत्यानाश कर देता है यह किट, जाने कैसे इस फसल को इससे बचाया जाए

आलू की फसल का सत्यानाश कर देता है यह किट। आइए जानते है की इस किट से फसल को कैसे बचाया जा सकता है।

किट का नाम

आलू की खेती आज के समय में कोई क्षेत्र में बड़े स्तर पर की जाती है। लेकिन आलू की पैदावार को कोई तरह के किट नुकसान पहुंचाते हैं। आलू एक ऐसी फसल है जिसकी नवंबर में बुवाई करने के बाद 3 से 4 महीने में यह फसल तैयार हो जाती है। लेकिन आलू की फसल में यह लगने वाला किट जिसका नाम कजरा है। यह किट आलू की फसल के लिए बहुत खतरनाक होता है।

इस किट से आलू को बचाने के लिए आपको कोई उपाय करना होगा। वरना यह किट आलू की फसल को जड़ से काट देता है। जिससे कि आलू का पौधा पूरी तरह से सूख जाता है और इससे फसल को नुकसान होता है। आइए इस किट से बचने के उपाय हम आपको बताते हैं।

कजरा नामक किट बेहद खतरनाक

इस किट का नाम कजरा है जो फसल के लिए बहुत ही खतरनाक माना जाता है। इस किट से फसल को बचाने के कई उपाय है जो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताने वाले हैं। लेकिन पहले आपको इस बात की जानकारी दे दे की हर तरफ आलू खेतों में लगाई जा चुकी है और अभी आलू बढ़ने वाली अवस्था में आ चुकी है। अब ऐसे में कई जगह पर कीटों के लगने की खबर आ रही है।

यह भी पढ़े: इजराइल तकनीकी से टमाटर की खेती करने पर खुल गई किसान की किस्मत, आज कर रहा लाखों रुपए की कमाई

कई जगह पता चल रहा है कि आलू में कजरा किट लगातार फैलता जा रहा है। यह किट इतना खतरनाक होता है कि यह आलू की फसल की जड़ पर वार करता है इतना ही नहीं है जमीन के अंदर भी चला जाता है। यह जड़ पर वार करता है इसकी वजह से पौधा पूरा सूख जाता है और फसल पूरी खराब हो जाती है। आइए इसको रोकने का उपाय आपको बताते हैं।

कजरा किट को रोकने का उपाय

अगर आप बीजोपचार के जरिए खेती नहीं करते हैं तो इस किट के लगने की संभावना बनी रहती है इतना ही नहीं कई प्रकार के किट भी फसल में लग जाते हैं। किसानों को फसल लगाने के शुरू में ही बीजोपचार कर लेना चाहिए। अगर आप कार्वेडाजिम और क्लोरोबाइरीफोर्स के द्वारा बीजोपचार करने के बाद आलू की फसल में फफूंद फैलने और जड़ को काटने वाले कोई भी किट की समस्या से किसानों को राहत मिल जाती है।

इस कजरा किट से फसल को बचाने के लिए आपको क्लोरोबाइरीफोर्स पाउडर 10kg प्रति हेक्टेयर 20-25 किलो का इस पर स्प्रे कर देना चाहिए। इतना ही नहीं इसके अलावा क्लोरोबाइरीफोर्स का लिक्विड 20% ईसी को 5 एमएल प्रति लीटर के हिसाब से स्प्रे कर ना होगा। किसानों को इस लिक्विड का स्प्रे करते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि नोजल का मुंह पूरा जमीन की और होना चाहिए। कीटनाशक पूरा जमीन के अंदर जाना चाहिए तभी यह किट मर सकेगा। इस प्रकार आप आलू की फसल को बचा सकते हैं।

यह भी पढ़े: डीएपी खाद का इस्तेमाल कर देगा आपकी फसल बर्बाद, मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए अपनाए कुछ खास फार्मूले, पैदावार मिलेगी डबल

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment