ये देसी सब्जी की खेती किसानों का भर देगी बैंक बैलेंस, कम पानी में हो जाती है तैयार 1 बीघा में होता है छप्परफाड़ मुनाफा, जाने नाम और काम।
ये सब्जी की खेती कम पानी में होती है तैयार
इस देसी सब्जी की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और कम पानी में भी तैयार हो जाती है। सबसे खास बात ये है की इसकी खेती में ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इस सब्जी का स्वाद खाने में बहुत लाजवाब होता है इसलिए इसकी बिक्री बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है चिचिंडा सब्जी की खेती की चिचिंडा की खेती बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
चिचिंडा सब्जी की खेती
अगर आप चिचिंडा सब्जी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ या परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें की इस सब्जी की खेती के लिए नवंबर-दिसंबर का समय सबसे अच्छा माना जाता है। चिचिंडा सब्जी की खेती के लिए पहले खेत की 3 जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जा सकते है बीजों को रात भर पानी में भिगोकर अंकुरण को बेहतर बना चाहिए और एक गड्ढे में 1-2 सेमी गहराई पर चार या पाँच बीज बोना चाहिए। बुवाई के बाद चिचिंडा सब्जी हार्वेस्टिंग के लिए करीब 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितना होगा मुनाफा
अगर आप चिचिंडा सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ मुनाफा देखने को मिलेगा क्योकि चिचिंडा सब्जी की डिमांड बाजार में खूब होती है। एक एकड़ में चिचिंडा सब्जी की खेती करने से करीब 25 टन की पैदावार हो सकती है आप इसकी खेती से एक एकड़ जमीन में 2 से 3 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई कर सकते है। चिचिंडा सब्जी की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।