सेहत के लिए बेहद चमत्कारी है ये जड़ी-बूटी पौधा, जड़ से लेकर फूलों में कूट-कूट कर भरे है औषधीय गुण, जाने नाम और काम

सेहत के लिए बेहद चमत्कारी है ये जड़ी-बूटी पौधा, जड़ से लेकर फूलों में कूट-कूट कर भरे है औषधीय गुण, जाने नाम और काम।

जड़ी-बूटी पौधा

ये अद्भुत पौधा बिमारियों के लिए संजीवनी बूटी की तरह होता है इसमें जड़ से लेकर फूल, पत्ती, तना सब में औषधीय तत्वों के गुण मौजूद है। इस पौधे को आयुर्वेद में जड़ी बूटी बनाने के लिए भी इस्तेमाल में लिया जाता है जिसमे कई बिमारियों को हमेशा के लिए खत्म करने का इलाज होता है। इस पौधे में पोषक तत्व बहुत अधिक मात्रा में होते है जो सेहत को रोगों से बचाए रखते है। ये पौधा दातों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। हम बात कर रहे है वज्रदंती के पौधे की ये पौधा बहुत लाभकारी औषधीय पौधा होता है।

यह भी पढ़े इसे न समझें मामूली सा पत्ता, स्वाद के साथ पौष्टिकता का भी खजाना है ये स्वादिष्ट सब्जी, जानिए इसके फायदे

वज्रदंती पौधे के फायदे

वज्रदंती पौधा अनेक बीमारियों की एक दवा होता है। वज्रदंती पौधे में दांत के दर्द और पीलेपन को दूर करना का रामबाण इलाज मौजूद होता है। वज्रदंती पौधे में ब्लड डिसऑर्डर, कब्ज, जोड़ों का दर्द, तनाव, बाल झड़ने और सूजन जैसी कई समस्याओं का इलाज करने की क्षमता होती है। वज्रदंती पौधे में पाए जाने वाले पोषक तत्व एल्कलॉइड, बीटा-साइटोस्टेरॉल, एंटीसेप्टिक, एंटीइंफ्लेमेटरी, फाइबर और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते हैं। जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होते है।

वज्रदंती पौधे के

वज्रदंती पौधा बहुत ज्यादा उपयोगी और असरदार पौधा होता है। इसकी पत्तियों को दातों के दर्द और मसूड़े की सूजन को ठीक करने के लिए उपयोग में लिया जाता है। बारिश या ठंड के मौसम में पैर फटने से बचाने के लिए इसकी पत्तियों के लेप को पैरों पर लगाया जाता है। वज्रदंती पौधे की जड़ और फूलों का भी आयुर्वेद की जड़ी बूटी में उपयोग किया जाता है वज्रदंती पौधा बहुत ही गुणकारी पौधा होता है।

यह भी पढ़े पानी में उगने वाली ये सब्जी कमजोर शरीर को बना देगी पहलवान, इसके सेवन से बीमारी भी शरीर को छूने से डरेगी, जाने नाम और काम