इस काली जड़ी बूटी की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है तो चलिए जानते है कौन फसल की खेती है।
999 रूपए किलो बिकती है ये चीज
आज हम आपको एक ऐसी औषधीय जड़ी बूटी की खेती के बारे में बता रहे है जो कम लागत में बहुत ज्यादा मुनाफा कराने वाली होती है इसकी मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि इसका इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक चूर्ण और औषधि को बनाने में किया जाता है। इसमें कई तरह के पौष्टिक गुण मौजूद होते है जो शरीर को ताकतवर मजबूत करते है इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है हम बात कर रहे है काली मूसली की खेती की काली मूसली की खेती बहुत लाभकारी होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।

काली मूसली की खेती
अगर आप काली मूसली की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। काली मूसली की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु उपयुक्त मानी जाती है काली मूसली की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट या रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसके पौधे बीज या कंद के माध्यम से लगाए जाते है काली मूसली के पौधों को 20-30 सेमी की दूरी पर लगाना चाहिए इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुवाई के बाद काली मूसली की फसल करीब 6 से 8 महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप काली मूसली की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी। बाजार में काली मूसली की डिमांड बहुत होती है मार्केट में काली मूसली करीब 999 रूपए किलो तक होती है एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 2000-2100 किलोग्राम कंद प्राप्त हो सकते है जो सूखने के बाद लगभग 4 क्विंटल रह जाते है। आप इसकी खेती से करीब 4 से 4.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। काली मूसली की खेती बहुत मुनाफे वाली साबित होती है।