चलता-फिरता ATM है 1200 रु वाली ये मुर्गी, 200 अंडे से देगी मोटी कमाई, जानिये इस नस्ल की मुर्गी की खासियत

चलता-फिरता ATM है 1200 रु वाली ये मुर्गी, 200 अंडे से देगी मोटी कमाई, जानिये इस नस्ल की मुर्गी की खासियत। जिससे मुर्गीपालन में हो तगड़ा मुनाफा।

मुर्गीपालन में ज्यादा कमाई करनी है ?

मुर्गी पालन करके अगर ज्यादा कमाई करनी है तो उसके लिए आपको खास नस्ल की मुर्गियों का पालन करना चाहिए। यानी कि वह मुर्गी जिनकी डिमांड हो, जिसकी अच्छी कीमत मिले, जिससे ज्यादा अंडे मिले। तो उससे मुनाफा भी ज्यादा होगा। क्योंकि आपको मेहनत तो उतनी ही करनी पड़ेगी।

लेकिन अगर आप बढ़िया नस्ल की मुर्गी पालते हैं तो इससे कमाई ज्यादा होगी इ.सलिए आज हम एक ऐसी ही नस्ल की मुर्गी के बारे में जानेंगे। जो की उच्च गुणवत्ता वाला मांस देने के साथ बढ़िया मात्रा में अंडे का उत्पादन भी करती है। तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी नस्ल है और इसकी खासियत क्या है। साथ ही हम इसकी कीमत के बारे में भी जानेंगे।

चलता-फिरता ATM है 1200 रु वाली ये मुर्गी, 200 अंडे से देगी मोटी कमाई, जानिये इस नस्ल की मुर्गी की खासियत

यह भी पढ़े- 20 लीटर जादुई दूध देने वाली चमकदार गाय, कर देगी पैसों की झमाझम बारिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत

कैरी निर्भीक नस्ल की मुर्गी के बारें में जानें

दरअसल, हम कैरी निर्भीक मुर्गी की बात कर रहे हैं। यह एक देसी नस्ल की मुर्गी है। इस मुर्गी का मांस बढ़िया होता है। क्योंकि यह प्रोटीन से भरा भरा हुआ होता है। इस मुर्गी के स्वभाव की बात करें तो लड़ाकू और मजबूत होने के साथ इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी ज्यादा होती है। यानी कि जल्द यह मुर्गी बीमार नहीं पड़ेगी। इसके वजन की बात करें तो इसमें 1887 ग्राम वजन मिल जाएगा।

निर्भीक नस्ल की मुर्गियां 1 साल में 190 से 200 अंडे देती है। यह मुर्गियां 5 से 6 महीने में अंडे देने को तैयार हो जाती है। यानी कि बेहद कम समय में इससे अंडे प्राप्त किये जा सकते हैं। निर्भीक नस्ल की मुर्गियों के रंग की बात करें तो पीले रंग की होती है। पंखों का रंग सुनहरा लाल देखने को मिलता है। जो की बेहद आकर्षित दिखती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत के बारे में।

महंगी मुर्गियों में से एक

कैरी निर्भीक नस्ल की मुर्गियों की अच्छी कीमत भी मिलती है। क्योंकि इसका मांस बढ़िया होता है, और अंडे भी ज्यादा देती हैं। जिसमें अगर चूजा बेचते हैं तो उसकी कीमत ₹200 मिलेगी और एक मुर्गा 1000 से ₹1200 में जाता है। यानी कि यह मुनाफे वाली मुर्गी होती है, जो की मुर्गी पलकों को मालामाल कर सकती है।

यह भी पढ़े- मुर्गी पालको के लिए वरदान बना ये फूल, मुर्गी हुई मस्त और अंडे की बढ़ी शक्ति, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद