किसान अगर एक एकड़ ज़मीन से लाखों का मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो चलिए आज उस फल की खेती के बारे में बताते हैं, जो ₹800 किलो तक बिकता है।
इस फल की खेती से किसानों को प्रॉफिट
किसान अगर एक एकड़ ज़मीन से लखपति बनना चाहते हैं, तो इस फल की खेती कर सकते हैं। इससे किसानों का अमीर बनने का सपना पूरा हो सकता है। इस फल का नाम है मियामी फल, जो कि बाज़ार में ₹700 से ₹800 किलो तक बिकता है। यह फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह पाचन तंत्र को मज़बूत करता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, विटामिन A, C, प्रोटीन, आयरन, फाइबर और कैल्शियम अच्छी-खासी मात्रा में पाए जाते हैं। तो चलिए, अब आपको बताते हैं इसकी खेती कैसे करें और इसके पौधे कहाँ मिलेंगे।
इस फल की खेती कैसे करें
खेती का तरीका भी किसानों को अधिक उत्पादन दिलाता है। किसान भाइयों, अगर मियामी फल की खेती करना चाहते हैं, तो बता दें कि इसके पौधे 10 बाय 10 फीट की दूरी पर लगाए जा सकते हैं। सप्ताह में एक बार इसकी सिंचाई करें और खेत से खरपतवार निकालते रहें। तीन साल में इसमें फल आने लगते हैं। इसकी खेती के लिए सामान्य तापमान और हल्की दोमट मिट्टी अच्छी रहती है। इसमें बहुत ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती। ना ही इसमें अधिक खाद या रासायनिक दवाओं का खर्च आता है।
इस फल के पेड़ में ज़्यादातर बीमारियाँ नहीं लगतीं, इसलिए स्प्रे का खर्च भी बच जाता है। लगभग 2 से 3 साल में इसके पौधे तैयार हो जाते हैं और फिर पेड़ में फल लगने लगते हैं। इसे आप बिल्कुल जैविक तरीके से भी उगा सकते हैं।

कहाँ मिलेंगे इसके पौधे
अगर आप मियामी फल के पौधे की तलाश में हैं, तो अपने नज़दीकी नर्सरी में पता कर सकते हैं। वहाँ इसके पौधे मिल जाएंगे। इसके अलावा, अपने कृषि विभाग में भी जानकारी ले सकते हैं, क्योंकि कुछ राज्यों में इसकी खेती की ट्रेनिंग और सब्सिडी भी दी जा रही है। राज्य के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
और अगर बेचने की बात करें, तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल इसकी बिक्री के लिए कर सकते हैं, क्योंकि यह फल लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। इसकी शेल्फ लाइफ अच्छी होती है, जिससे यह जल्दी खराब नहीं होता। दूर-दूर की मंडियों में इसे बेचकर किसान अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इसका स्वाद भी अच्छा होता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












