बड़े कमाल का है ये फल का पौधा, खेत के चारों तरफ लगाने से फसल रहती है रोगों से सुरक्षित जानवरों का नहीं रहता डर साथ में कमाई भी होती है बंपर, जाने नाम ।
बड़े कमाल का है इस फल का पौधा
आज हम आपको एक ऐसे फल के पौधे के बारे में बता रहे है जिसको खेत की बाउंडरी में चारों तरफ लगा देने से फसल रोगों से सुरक्षति रहती है और जंगली जानवर भी फसल को खराब नहीं कर पाते है। इस पौधे में फल उगता है जो खाने में बहुत ज्यादा लाजवाब होता है ये फल बाजार में बहुत अधिक मात्रा में बिकता है इस फल से जैम, मुरब्बा और जेली जैसी कई खाने की चीजें बनती है जो मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होती है। आप इस फल के पौधे को खेत की बाउंडरी में लगा सकते है ये अधिक कमाई का शानदार जरिया है और चाहे तो आप अलग से इसकी खेती भी कर सकते है हम बात कर रहे है करौंदा फल की ये फल बहुत फायदेमंद होता है।
कैसे करें खेती
अगर आप इस फल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आप इसकी खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। करौंदे की खेती अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट, लैटेराइट, जलोढ़ रेत जैसी किसी भी मिट्टी में की जा सकती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगा सकते है। करौंदे के पौधे को 1.5 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए। इसके पौधे लगाने से पहले मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। करौंदे के पौधे को लगाने के बाद हल्की सिंचाई करनी चाहिए इसकी बुवाई के बाद 2 से 2.5 साल में फल आने लगते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप करौंदा की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि करौंदा बाजार में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होता है। करौंदा का उपयोग अचार, मुरब्बा, जैम, जेली जैसी खाने की चीजों को बनाने के लिए किया जाता है। एक एकड़ जमीन में करौंदे की खेती करने से करीब 2 से 2.5 लाख रूपए की कमाई हो सकती है।
करौंदा के फायदे
करौंदा फल सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है इस फल को खाने से इम्यूनिटी पावर बहुत ज्यादा स्ट्रांग होती है इस फल में विटामिन सी, विटामिन बी, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्वों के गुण पाए जाते है जो सेहत को तंदुरस्त बनाते है करौंदा फल खाने में खट्टा होता है। इसका सेवन जरूर करना चाहिए।