इस फल की डिमांड गर्मियों के मौसम में बहुत ज्यादा मात्रा में देखने को मिलती है क्योकि ये फल साल में सिर्फ कुछ महीने ही बाजार में मिलता है तो चलिए जानते है कौन सा फल है।
गर्मियो में मार्केट में धड़ल्लें से बिक रहा ये फल
तरबूज की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है लेकिन इसकी खेती में अच्छी किस्म का चुनाव करना बहुत महत्वपूर्ण का काम होता है क्योकि अच्छी किस्म से न केवल अधिक पैदावार मिलती है बल्कि खाने में स्वाद भी लाजवाब होना चाहिए। आज हम आपको तरबूज की एक ऐसी वेरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो खाने में बहुत मीठी और रास भरी होती है ये किस्म जल्दी पकने वाली होती है और इसका आकार मध्यम होता है इसकी खास बात ये है की ये किस्म कुछ सामान्य बीमारियों के लिए प्रतिरोधी होती है जिससे इसे उगाना आसान हो जाता है हम बात कर रहे है तरबूज की आशायी यामातो किस्म की खेती की ये तरबूज की एक ऐसी किस्म है जो किसानों के लिए उच्च पैदावार और अच्छे स्वाद के लिए जानी जाती है।

कैसे करें खेती
अगर आप तरबूज की आशायी यामातो किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तरबूज की आशायी यामातो किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए इसकी खेती में मेड़ों पर लगभग 60 सेंटीमीटर की दूरी पर 2-3 बीज बोने चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 75 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप तरबूज की आशायी यामातो किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में तरबूज की आशायी यामातो किस्म की खेती करने से करीब 200-250 क्विंटल तक उपज मिलती है आप इसकी खेती से 2 से 3 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये तरबूज की एक उच्च उपज देने वाली किस्म है।