पोषक तत्वों का खजाना है ये फल, सेवन से सेहत में मिलते है गजब के फायदे पथरी को पिघलाने में करता है रामबाण इलाज, जाने नाम और काम।
पोषक तत्वों का खजाना है ये फल
ये फल सेहत के लिए बहुत गुणकारी और फायदेमंद होता है इस फल में कई पोषक तत्वों के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो कई बिमारियों को ठीक करने में बहुत असरदार साबित होते है। इस फल का स्वाद नींबू के जैसे होता है और साइज में नींबू से बड़ा होता है इस फल के सेवन से त्वचा का निखार कई गुना बढ़ जाता है इस फल का सेवन जरूर करना चाहिए। हम बात कर रहे है बिजौरा नींबू की बिजौरा नींबू एक औषधीय फल होता है।
बिजौरा नींबू की खेती
बिजौरा नींबू की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। बिजौरा नींबू की खेती के लिए हल्की और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है मिट्टी का पीएच मान 5.5-7.5 के बीच होना चाहिए। बिजौरा नींबू के पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पौधे में फल आने में करीब 3 से 4 साल लगते है।
बिजौरा नींबू के फायदे
बिजौरा नींबू का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है बिजौरा नींबू में पाचन एंजाइम होते है जो पाचन में सुधार करते है बिजौरा नींबू में सिट्रिक ऐसिड होता है जो पथरी की बीमारी को जड़ से ठीक करने में रामबाण साबित होता है। इसमें मौजूद विटामिन C शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। बिजौरा नींबू में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण विटामिन C, फाइबर, पोटैशियम, विटामिन B6, आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक जैसे कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है। जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते है।
यह भी पढ़े तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से क्या होता है, क्या देखने मिलेंगे शुभ परिणाम, जानिए जरुरी बात