पौष्टिकता और पैसों का खजाना है ये फल, एकबार कर ली खेती तो कई सालों तक होगी ताबड़तोड़ दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, जानिए खासियत

इस फल की खेती बहुत लाभदायक होती है क्योकि इसकी डिमांड और कीमत दोनों ही बाजार में बहुत देखने को मिलती है तो आइये इसकी खेती के बारे समझते है।

पौष्टिकता और पैसों का खजाना है ये फल

सेब की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है आज हम आपको सेम की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो गर्म इलाकों की जलवायु में भी फल देता है। ये किस्म मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है इसकी खेती से न सिर्फ ज्यादा उत्पादन होता है बल्कि ये पपड़ी और फफूंदी के प्रतिरोधी होती है। इस वैरायटी के सेब मीठे और तीखे स्वाद के साथ कुरकुरे और रसदार होते है इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है हम बात कर रहे है सेब की हरमन 99 वैरायटी की खेती की ये सेब कीकम चिलिंग किस्म है जिसका मतलब है की इसे फूल आने और फल लगने के लिए बहुत अधिक ठंडे घंटों की आवश्यकता नहीं होती है। 

यह भी पढ़े खरीफ सीजन में करें मक्का की ये किस्म की खेती, किसानों की तकदीर बदल देगी एक हेक्टेयर में होगा बंपर उत्पादन, जानिए नाम

सेब की हरमन 99 वैरायटी

अगर आप सेब की हरमन 99 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त होनी चाहिए जिससे खेती के समय कोई परेशानी या बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। सेब की हरमन 99 वैरायटी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी (लोम मिट्टी) जिसमें 45 सेमी की गहराई हो उपयुक्त होती है मिट्टी का PH मान 5.5-6.5 के बीच होना चाहिए। सेब किस्म की हरमन 99 किस्म की खेती के लिए 40-45 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान उपयुक्त है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है रोपाई के बाद सेब की हरमन 99 वैरायटी के पेड़ में करीब 3 साल में फल आना शुरू हो जाते है।

कितनी हो सकती है पैदावार

अगर आप सेब की हरमन 99 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त उत्पादन और मुनाफा देखने को मिलेगा। सेब की हरमन 99 वैरायटी के एक पौधे से लगभग 25 से 30 किलो सेब की उपज प्राप्त होती है। एक एकड़ में आप इसकी खेती से लाखों रूपए का मुनाफा कमा सकते है ये सेब की उच्च गुणवत्ता और अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी है आपको बता दें एक पौधा करीब 25 साल तक फल दे सकता है जिससे आप भी कई सालों तक कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े शाकाहारियों का देसी मटन है ये सब्जी, इसकी खेती बना देगी लखपति मार्केट में बिकती है 80 रूपए किलो डिमांड देख उड़ जायेंगे होश, जानिए नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment