ATM मशीन के जैसे धड़ा-धड़ लाखों रूपए देगी ये फल की खेती, एकबार कर दी बुवाई सालों साल होगी ताबड़तोड़ कमाई, जाने नाम और काम।
इस फल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई
इस फल की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी मानी जाती है इस फल की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योकि लोग इस फल का सेवन करना काफी ज्यादा पसंद करते है। इसको खाने से सेहत बिमारियों से एकदम कोसों दूर रहती है। इसकी खेती में सबसे ज्यादा अच्छी बात ये है की इस फल का पेड़ कई सालों तक फल देता रहता है जिससे आप भी कई सालों तक जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है चीकू की खेती की चीकू की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है इस फल की खेती कैसे की जाती है।
चीकू की खेती
अगर आप चीकू की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी या तकलीफ नहीं होगी। आपको बता दें की चीकू की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए चीकू की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है मिट्टी का पीएच मान 6-8 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जा सकते है इसके पौधे नर्सरी में तैयार किए जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है पौधे से पौधे के बीच की दूरी 8 मीटर रखनी चाहिए और पंक्ति से पंक्ति की दूरी भी 8 मीटर रखनी चाहिए। इसके पौधों में केमिकल खाद की जगह गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए रोपाई के बाद चीकू के पौधों में फल उगने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप चीकू की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि चीकू की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है एक एकड़ खेत में लगे 300 पौधों से करीब 20 टन के आसपास चीकू की पैदावार मिल सकती है आप इसकी खेती से करीब 7 से 8 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। आपको बता दें की चीकू की खेती से कई सालों तक कमाई की जा सकती है।