पैसों का खजाना है ये फ्रूट की खेती, एक बार लगाओ और 60 साल तक कमाओ 1 एकड़ में होती है 10 लाख रूपए की तगड़ी कमाई, जाने खेती करने का तरीका

पैसों का खजाना है ये फ्रूट की खेती, एक बार लगाओ और 60 साल तक कमाओ 1 एकड़ में होती है 10 लाख रूपए की तगड़ी कमाई, जाने खेती करने का तरीका।

पैसों का खजाना है ये फ्रूट की खेती

गजब का है ये फल अचार और सब्जी दोनों बनाने के काम आता है इसकी खेती बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है क्योकि इसका पेड़ 60 से 70 साल तक फल देता है नाम में इसके फ्रूट शब्द होता है लेकिन बनती इसकी सब्जी है जिसको लोग खाना बहुत पसंद करते है। बाजार में इसकी मांग बहुत होती है जिससे ये बहुत अच्छी कीमत पर बिकता है। आप इसकी खेती से सालाना लाखों रूपए की तगड़ी कमाई कर सकते है। इसकी खेती में सिर्फ एक बार की मेहनत होती है फिर 60 साल तक ये पैसा कमा कर देता है। हम बात कर रहे है जैकफ्रूट की खेती की इसे कटहल भी कहते है तो चलिए जानते है कटहल की खेती कैसे होती है।

यह भी पढ़े किसानों के लिए FD से कम नहीं है ये पेड़ की खेती, 12 साल सिर्फ पानी सींचकर बन जाएंगे करोड़पति नोट गिनने के लिए पड़ जाएगी मशीन की जरूरत, जाने पेड़ का नाम

कैसे करें खेती

अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कटहल की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की ज़रूरत होती है और इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है मिट्टी का पीएच मान 6 से 7 के बीच होना चाहिए। कटहल के पौधे बीज के माध्यम से तैयार किए जा सकते है। इसके बीजों को धूप में सूखा कर फिर मिट्टी में बोना चाहिए। कटहल के पौधों में अच्छी पैदावार के लिए अच्छी गोबर की खाद और उर्वरक की ज़रूरत होती है। इसके पौधे लगाने के बाद 5 से 6 साल में फल आना शुरू हो जाते है और इसके पेड़ में नीचे से ऊपर तक फल लद कर लगते है।

कितनी होगी कमाई

कटहल की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसकी खेती से सालाना जमकर जबरदस्त कमाई होती है क्योकि कटहल बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है। इसकी सब्जी और अचार दोनों बनाया जाता है जो स्वाद में बहुत लाजवाब होते है इसलिए लोग इसको बाजार से बहुत खरीदते है। एक एकड़ जमीन में इसकी खेती से सालाना 10 लाख रूपए तक कमाई आराम से की जा सकती है। इसका पेड़ 60 साल से भी ज्यादा समय तक फल देता है।

यह भी पढ़े 300 रूपए प्रति किलो बिकता है ये विदेशी फल, खेती से किसानों को कराएगा 10 साल तक ताबड़तोड़ कमाई, जाने कौन-सा फल है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद