इस पीले फल की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी कीमत और डिमांड दोनों ही मार्केट में अधिक होती है तो चलिए इस अद्भुत फल की खेती के बारे में विस्तार से जानते है।
पैसे छापने की मशीन है ये फल की खेती
आज हम आपको एक ऐसे अद्भुत फल की खेती के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है इस फल की डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना काफी पसंद करते है आप इस फल की खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है इस फल की खेती की खासियत ये है की इसके पौधों की एकबार रोपाई करने के बाद कई सालों तक कमाई होती है हम बात कर रहे है पीले पैशन फ्रूट की खेती की इसकी खेती बहुत लाभकारी होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

पीले पैशन फ्रूट की खेती
अगर आप पीले पैशन फ्रूट की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने के कोई परेशानी नहीं होगी। पीले पैशन फ्रूट की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली और गहरी मिट्टी उपयुक्त होती है मिट्टी का PH मान 6.0-7.0 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे बीज और कटिंग के माध्यम से लगाए जाते है इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी खेती में जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए। बुवाई क बाद पीले पैशन फ्रूट के पौधे करीब 10 महीने में फल आना शुरू हो जाते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप पीले पैशन फ्रूट की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलती है। पीला पैशन फ्रूट बाजार में करीब 290 रूपए प्रति किलो तक बिकता है एक हेक्टेयर में पीले पैशन फ्रूट की खेती करने से करीब 10 टन की पैदावार मिल सकती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। पीले पैशन फ्रूट की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है।