लौकी की बेल में कीड़े लगने-जड़ गलने जैसी अनेकों समस्या से छुटकारा दिलाएगी ये मुफ्त की चीज, पौधे में करें छिड़काव लंबी लौकियों की पाएं बंपर पैदावार

On: Saturday, August 23, 2025 1:00 PM
लौकी की बेल में कीड़े लगने-जड़ गलने जैसी अनेकों समस्या से छुटकारा दिलाएगी ये मुफ्त की चीज, पौधे में करें छिड़काव लंबी लौकियों की पाएं बंपर पैदावार

ये औषधीय लकड़ी लौकी के पौधे के लिए की हजारों परेशानियों का एक इलाज है इसके गुण पौधे को स्वस्थ और फलों फूलों से भरा बनाते है।

लौकी में कीड़े लगने-जड़ गलने की परेशानी होगी खत्म

किचन गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपनी छोटी सी बगिया में विभिन्न प्रकार की सब्जियां लगाना बेहद पसंद करते है अधिकतर लोग अपनी बगिया में लौकी के पौधे जरूर लगाते है लेकिन पौधे में हमेशा कीड़े लगने और जड़ गलने की समस्या देखने को मिलती है जिससे पौधे मर जाते है। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हम आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधीय चीज के बारे में बता रहे है जो न केवल इंसानों के लिए फायदेमंद होती है बल्कि पौधों की अनेकों परेशानियों का भी हल होती है। ये चीज आपको आपके घर के आस पास ही आसानी से मिल जाएगी।

यह भी पढ़े कचरा नहीं गुड़हल के पौधे के लिए अमृत है ये FREE की चीज, मिट्टी में मिलाएं और पौधे में हर दिन बड़े-बड़े 15-20 फूल खिलाएं, जानिए नाम

लौकी के पौधे में करें ये छिड़काव

लौकी के पौधे में छिड़काव करने के लिए हम आपको नीम की छाल से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये लौकी के पौधों के लिए एक प्रभावी कीटनाशक और उर्वरक के रूप में काम करता है और पौधे की जड़ों को गलने से बचाता है। नीम की छाल में जीवाणुरोधी और फफूंद-रोधी गुण होते है जो पौधे के स्वास्थ्य को अच्छा रखकर हानिकारक कीट जैसे की एफिड्स, स्केल कीटों, और सफेद मक्खियों से कोसों दूर रखते है। जिससे फलों की गुणवत्ता में भी सुधार होता है और उपज अच्छी प्राप्त होती है। लौकी के पौधे में नीम की छाल से लिक्विड खाद का इस्तेमाल करना बहुत लाभदायक साबित होता है।

इस प्रकार करें इस्तेमाल

लौकी के पौधे में नीम की छाल से बने फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीम के पेड़ से 50 ग्राम नीम की छाल को निकालना है फिर उन्हें मिक्सर में डालकर दर-दरा पाउडर बना लेना है पाउडर को पानी में डालकर 5 से 7 मिनट के लिए उबालना है और फिर इस फर्टिलाइजर को ठंडा करके ठंडे पानी में छानकर पौधों में एक लीटर फर्टिलाइजर को पौधे में महीने में एकबार डालना है ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलेगा और पौधे में कीट फंगस रोग बिलकुल भी नहीं लगेंगे और जड़ लगने की समस्या भी नहीं होगी।

यह भी पढ़े अगस्त में करें जेड प्लांट की ऐसे देखभाल, पौधे में डालें ये चीज पीली पड़ी पत्तियां भी होगी हरी-भरी, जाने पौधे को घना करने का सीक्रेट

Leave a Comment