ये चीज गर्मियों के मौसम में मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है क्योकि इससे पौधे को ठंडक और पोषक तत्व मिलते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मोगरे के पौधे में ये चीज फूंक देगी जान
गर्मियों के मौसम में मोगरे के पौधे को ठंडी तरल खाद की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योकि पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल आना बंद हो जाती है अगर आप अपने मोगरे के पौधे से लगातार फूल लेना चाहते है तो उसे खाद पानी समय-समय पर देते रहना चाहिए। आज हम आपको मोगरे के पौधे में डालने के लिए एक ऐसी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है जो मोगरे के पौधे को भरपूर नुट्रिशन देती है। इस खाद को आप अपने घर में ही एकदम फ्री में तैयार कर सकते है। तो चलिए इस खाद के बारे में अच्छे से जानते है।

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके और फिटकरी से तैयार लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है केले के छिलके में बहुत मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाते है केले के छिलके पौधे की मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करते है जिससे मोगरे पौधे को गर्मी से राहत मिलती है और उसकी वृद्धि अच्छी होती है फिटकरी मिट्टी के PH लेवल को संतुलित करती है और मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार करती है जिससे पौधे तक पोषक तत्व जल्दी पहुंचते है। फिटकरी में मौजूद पोषक तत्व पड़े को कीट फंगस से बचाते है। मोगरे के पौधे में इस लिक्विड खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में केले के छिलके और फिटकरी से तैयार लिक्विड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसको तैयार करने के लिए पहले एक लीटर पानी केले के छिलकों और फिटकरी के पाउडर को डालकर 6 से 8 घंटे के लिए भिगोकर छोड़ देना है फिर इसके पानी को छानकर पौधे में डालना है और पत्तियों में स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में आयेंगे। इसका उपयोग आप पौधे में महीने में 2 बार कर सकते है।