कचरा नहीं गुड़हल के पौधे के लिए अमृत है ये FREE की चीज, मिट्टी में मिलाएं और पौधे में हर दिन बड़े-बड़े 15-20 फूल खिलाएं, जानिए नाम

On: Friday, August 22, 2025 1:00 PM
This FREE thing is not garbage but nectar for the

ये मुफ्त की खाद गुड़हल के पौधे के लिए अमृत केसमान होती है इसको पौधे में डालने से रोजाना पौधा 15-20 फूल देता है।

गुड़हल के पौधे के लिए अमृत है ये चीज

गुड़हल का पौधा बगीचे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत सुंदर फूल वाला पौधा है इसके फूल बहुत आकर्षित होते है। अक्सर लोग गुड़हल के पौधे की देखरेख बहुत अच्छे से करते है लेकिन फिर भी पौधे में ज्यादा फूल नहीं खिलते है आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक ऐसी फ्री की खाद के बारे में बता रहे है जिसे अक्सर आप कचरे के फेंक देते है। इसकी जगह कचरे में नहीं पौधों की मिट्टी में होना चाहिए जिससे पौधें को भरपूर नुट्रिशन मिलता रहता है तो आइये जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े बंपर मुनाफे की फसल है लौकी की ये नस्ल, 42 दिनों में खेती से आने लगेगी मोटी कमाई मुनाफा देख बार-बार करने का मन होगा खेती, जाने खासियत

गुड़हल की मिट्टी में मिलाएं ये चीज

गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हम चाय बनने के बाद जो वेस्ट प्रदार्थ बचता है उसके बारे में बता रहे है। ये एक उत्कृष्ट उर्वरक है जो गुड़हल के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस वेस्ट चीज में चाय पत्ती, अदरक, दूध और कई पौष्टिक चीजें होती है जिनमे बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है ये मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करके मिट्टी को नरम और भुरभुरा बनाते है। जिससे गुड़हल के पौधे में फूलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इसलिए इसे फेंकने की जगह इकट्ठा करके पौधे की मिट्टी डालना चाहिए।

जाने इस्तेमाल करने का तरीका

गुड़हल के पौधे में चाय बनने के बाद बचे हुए वेस्ट प्रदार्थ को साफ पानी से धोकर स्टोर करके रखा जा सकता है और महीने में कम से कम चार बार गुड़हल के पौधे की मिट्टी में एक स्पून डालना चाहिए। क्योंकि इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते है जो गुड़हल के पौधे के विकास और उपज के लिए आवश्यक है। इसलिए गुड़हल के पौधे में इसका उपयोग जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े नींबू की ये किस्म लगाकर कमाएं खूब सारा पैसा, पत्तियों से ज्यादा पौधे में लगते है फल खेती से होगी नोटों की बरसात

Leave a Comment