Gardening tips: गुलाब के पौधे में एक चम्मच डालें ये FREE की चीज, पौधे में दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूल की उपज, जाने नाम

On: Sunday, May 11, 2025 10:00 PM
Gardening tips: गुलाब के पौधे में एक चम्मच डालें ये FREE की चीज, पौधे में दिन दूनी रात चौगुनी होगी फूल की उपज, जाने नाम

गुलाब के पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए अच्छे फर्टिलाइजर का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

गुलाब के पौधे मे आएंगे अनगिनत फूल

अक्सर कुछ लोगों को गार्डेनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे में फूल पत्तियों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है बगीचे में पौधे लगाने के बाद सिर्फ उसे पानी देने से कुछ नहीं होता है उसको अच्छी खाद देना भी बहुत जरुरी होता है आज हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है। जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे में फूल बहुत अधिक मात्रा में आते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: ये एक टुकड़ा और 10 रूपए की चीज नींबू के पौधे में फूंक देंगे जान, अनगिनत गुच्छों में नींबू से लद जाएगी डाल, जाने नाम

गुलाब के पौधे मे डालें ये चीज

गुलाब के पौधे मे डालने के लिए हम आपको अंडे के छिलके और एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है अंडे के छिलके में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो गुलाब के पौधे की वृद्धि और फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। अंडे के छिलके मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते है और मिट्टी को उपजाऊ बनाते है जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है एप्सम सॉल्ट गुलाब के पौधे में मैग्नीशियम और सल्फर की कमी को दूर करता है जिससे पौधे में स्वस्थ पत्ते और अधिक फूल आते है। इसलिए गुलाब के पौधे में अंडे के छिलके और एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में अंडे के छिलके और एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए पहले गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर एक लीटर पानी में एक चम्मच अंडे के छिलके के पाउडर और एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है फिर इस फर्टिलाइजर को गुलाब के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में फूल बहुत अधिक मात्रा में आते है। इस फर्टिलाइजर का उपयोग आप महीने में 3 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अडेनियम के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ पत्तियों से ज्यादा पोधे में नजर आएंगे फूल

Leave a Comment