मार्केट में 300 रूपए किलो बिकता है ये विदेशी फल, एकबार करें पौधों की रोपाई कई सालों तक होगी मोटी कमाई खेती से हो जाएंगे धनवान, जाने नाम

On: Friday, June 6, 2025 9:06 AM
मार्केट में 300 रूपए किलो बिकता है ये विदेशी फल, एकबार करें पौधों की रोपाई कई सालों तक होगी मोटी कमाई खेती से हो जाएंगे धनवान, जाने नाम

इस विदेशी फली की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है इसकी डिमांड देश विदेश सब जगह खूब होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से फल की खेती है।

मार्केट में 300 रूपए किलो बिकता है ये विदेशी फल

आज हम आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत डिमांडिंग और महंगा होता है इस फल की खेती में एकबार पौधों की रोपाई करने के बाद कई सालों तक कमाई होती रहती है क्योकि इसका पेड़ कई सालों तक फल देता रहता है लोग इस फल का सेवन करना बहुत पसंद करते है। हम बात कर रहे है नेक्टराइन फल की खेती की नेक्टराइन एक आड़ू की तरह मीठा फल है लेकिन उसकी त्वचा पर बाल नहीं होते है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े बरसात में बंजर जमीन में करें इस सब्जी की खेती, बाजार में बिकती है 250 रूपए किलो मार्केट में है तगड़ी डिमांड, जाने नाम

नेक्टराइन फल की खेती

अगर आप नेक्टराइन फल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। नेक्टराइन की खेती के लिए जलवायु, मिट्टी और पानी की आवश्यकताओं का ध्यान रखना आवश्यक है। नेक्टराइन की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसके पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती में लिए 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त होता है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। रोपाई के बाद नेक्टराइन का पेड़ करीब 3-4 साल में फल आना शुरू हो जाते है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप नेक्टराइन फल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी ये फल बाजार में करीब 250 से 300 रूपए प्रति किलो तक बिकता है नेक्टारिन की खेती में औसत पैदावार लगभग 70 किलो प्रति पेड़ होती है। आप एक एकड़ में इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है नेक्टराइन फल की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे के लिए अमृत है ये पानी, मिट्टी में डालें और देखें पौधे में गुच्छों में लदे फूलों का जादू, जाने नाम

Leave a Comment