इस विदेशी फूल की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी और मुनाफे वाली साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है तो चलिए जानते है कौन से फूल की खेती है।
पैसा छापने की मशीन है ये फूल की खेती
इस फूल की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है क्योकि इसकी डिमांड देश विदेश में भी खूब ज्यादा मात्रा में होती है ये फूल लंबे समय तक फ्रेश और खिले हुए रहते है इसलिए लोग शादियों में जयमाला के लिए इसके फूल से बनी माला खरीदना ज्यादा पसंद करते है और इसके फूलों का इस्तेमाल सिर्फ माला ही नहीं डेकोरेशन में भी बहुत होता है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है ऑर्किड फूल की खेती की ऑर्किड फूल की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

ऑर्किड फूल की खेती
अगर आप ऑर्किड फूल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। ऑर्किड फूल की खेती के लिए 18 से 28 डिग्री के बीच का तापमान अच्छा माना जाता है। इसकी खेती शेड या पोलीहॉउस में की जा सकती है। आपको बता दें ऑर्किड की खेती के लिए मिट्टी की जगह ऑर्किड पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए ऑर्किड पॉटिंग मिक्स में छाल, चारकोल, परलाइट, स्फाग्नम मॉस, नारियल की भूसी, लावा रॉक वगैरह शामिल होते है इनसे ऑर्किड की जड़ों को हवा और नमी मिलती है। ऑर्किड के पौधे को तैयार होने में करीब 6 महीने लगते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप ऑर्किड फूल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अच्छी ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये फूल मार्केट में बहुत डिमांडिंग होते है। एक एकड़ में ऑर्किड फूल की खेती करने से सालाना करीब 8 से 10 लाख रुपए की कमाई हो सकती है। ऑर्किड फूल की खेती किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है।