किसानों की किस्मत बदल सकती है ये फूल की खेती, लागत से 3 गुना ज्यादा तगड़ा मुनाफा देती है, जानिए फूल का नाम

किसानों की किस्मत बदल सकती है ये फूल की खेती, लागत से 3 गुना ज्यादा तगड़ा मुनाफा देती है, जानिए फूल का नाम।

किसानों की किस्मत बदल सकती है ये फूल की खेती

इस फूल की खेती बहुत ही ज्यादा तगड़े मुनाफे की साबित होती है इस फूल की बाजार में बहुत भारी मात्रा में डिमांड होती है। जिससे इसकी बिक्री बहुत तेज़ी से होती है। किसानों को अनाज की खेती के मुकाबले इस फूल की खेती ज्यादा फायदा देगी। इस फूल का उपयोग चाय में भी किया जाता है। ये फूल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसलिए लोग इसे ज्यादा खरीदते है। हम बात कर रहे है कैमोमाइल फूल की खेती की कैमोमाइल फूल दिखने में बहुत सुंदर और छोटा होता है। तो चलिए जानते है कैमोमाइल की खेती कैसे होती है।

यह भी पढ़े सितंबर में लगा दें ये सब्जी, 2 महीने के अंदर होगी बंपर कमाई और बन जाओगे मालामाल, जाने नाम और काम

कैमोमाइल की खेती कैसे करें

अगर आप कैमोमाइल फूल की खेती करना चाहते है तो कैमोमाइल फूल की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है। कैमोमाइल की खेती के लिए देसी खाद यानी गोबर की खाद या जैविक खाद को मिट्टी में मिलाकर खेत की जुताई करनी चाहिए। इसकी सीधी बुआई में बीजों को सीधे खेत में बोया जाता है जड़ें जमने तक पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए। कैमोमाइल के पौधे को धूप और गर्म जगह पर उगाना सबसे अच्छा होता है। कैमोमाइल पूरी धूप से लेकर आंशिक छाया में अच्छी तरह से बढ़ता है।


कैमोमाइल की खेती से मुनाफा

अगर आप कैमोमाइल फूल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अच्छा मुनाफा होगा। कैमोमाइल की खेती एक एकड़ ज़मीन पर करने में करीब 12 हजार रूपए की लागत आती है। कैमोमाइल की खेती एक एकड़ ज़मीन में करने पर इससे 7 से 8 लीटर तक तेल मिलता है। इसकी खेती करने पर आप 2.5 लाख से 3 लाख रूपए का तगड़ा मुनाफा कमा सकते है क्योकि कैमोमाइल बाजार में बहुत बिकता है इसका उपयोग कई चीजों में होता है।

यह भी पढ़े इस फसल की उन्नत खेती से किसान हो जाएंगे अमीर, कम लागत में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा, जानिए कौन-सी फसल है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद