इस फल की खेती किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय की तरह साबित होती है। इसकी मांग बाजार में पूरे साल होती है।
सितंबर में करें लाखों का प्रॉफिट कराने वाली ये खेती,
केले की खेती व्यावसायिक रूप से की जाने वाली होती है इसकी खेती में लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा होता है। ये फल मार्केट में सालभर बहुत डिमांड में रहता है। इसकी खेती के लिए अच्छी किस्म का चयन करना चाहिए सितंबर का महीना केले की खेती के लिए बहुत उत्तम माना जाता है। इस किस्म के पौधों की रोपाई जरूर करना चाहिए इसके फल छोटे, मोटे और एक समान आकार के होते है। जो खाने में मलाईदार और मीठे होता है। केले की इस किस्म का नाम बसराई है ये केले की एक व्यावसायिक किस्म है जो महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध है।

केले की बसराई किस्म
केले की बसराई किस्म की खेती करने के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली गहरी, दोमट या चिकनी दोमट मिट्टी सबसे उत्तम होती है। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपा जाता है। इसके पौधे लगाने के लिए 60x60x60 सेमी के गड्ढे 2×2 मीटर की दूरी पर खोदे जाते है। जिसमें प्रति हेक्टेयर 20-25 टन गोबर की कम्पोस्ट खाद और नीम की खली मिलाई जाती है। इसकी खेती में कीटों से बचाव के लिए 2 ग्राम डाईथेन M-45 दवा को प्रति लीटर पानी के घोलकर छिड़काव कर सकते है। रोपाई के बाद केले की बसराई किस्म की फसल लगभग 11 से 14 महीने में तैयार हो जाती है।
जाने उत्पादन क्षमता
केले की बसराई किस्म की खेती से बहुत अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है ये बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से बिकती है। एक हेक्टेयर में केले की बसराई किस्म की खेती करने से लगभग 300 से 400 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है ये केले की एक अच्छी उपज देने वाली किस्म है इसकी खेती से आप लाखों रुपए का मुनाफा आराम से कमा सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद