सितंबर में फायदे का सौदा साबित होगी ये खेती, मार्केट में 60 रूपए प्रति दर्जन बिकता है फल लाखों की होगी कमाई, जाने पूरा प्रोसेस

On: Wednesday, September 10, 2025 9:21 AM
सितंबर में फायदे का सौदा साबित होगी ये खेती, मार्केट में 60 रूपए प्रति दर्जन बिकता है फल लाखों की होगी कमाई, जाने पूरा प्रोसेस

इस फल की खेती किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय की तरह साबित होती है। इसकी मांग बाजार में पूरे साल होती है।

सितंबर में करें लाखों का प्रॉफिट कराने वाली ये खेती,

केले की खेती व्यावसायिक रूप से की जाने वाली होती है इसकी खेती में लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा होता है। ये फल मार्केट में सालभर बहुत डिमांड में रहता है। इसकी खेती के लिए अच्छी किस्म का चयन करना चाहिए सितंबर का महीना केले की खेती के लिए बहुत उत्तम माना जाता है। इस किस्म के पौधों की रोपाई जरूर करना चाहिए इसके फल छोटे, मोटे और एक समान आकार के होते है। जो खाने में मलाईदार और मीठे होता है। केले की इस किस्म का नाम बसराई है ये केले की एक व्यावसायिक किस्म है जो महाराष्ट्र में काफी प्रसिद्ध है।

केले की बसराई किस्म

केले की बसराई किस्म की खेती करने के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली गहरी, दोमट या चिकनी दोमट मिट्टी सबसे उत्तम होती है। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपा जाता है। इसके पौधे लगाने के लिए 60x60x60 सेमी के गड्ढे 2×2 मीटर की दूरी पर खोदे जाते है। जिसमें प्रति हेक्टेयर 20-25 टन गोबर की कम्पोस्ट खाद और नीम की खली मिलाई जाती है। इसकी खेती में कीटों से बचाव के लिए 2 ग्राम डाईथेन M-45 दवा को प्रति लीटर पानी के घोलकर छिड़काव कर सकते है। रोपाई के बाद केले की बसराई किस्म की फसल लगभग 11 से 14 महीने में तैयार हो जाती है।

जाने उत्पादन क्षमता

केले की बसराई किस्म की खेती से बहुत अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है ये बाजार में 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब से बिकती है। एक हेक्टेयर में केले की बसराई किस्म की खेती करने से लगभग 300 से 400 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है ये केले की एक अच्छी उपज देने वाली किस्म है इसकी खेती से आप लाखों रुपए का मुनाफा आराम से कमा सकते है।

यह भी पढ़े 5-7 हजार की लागत में कमाएं 77 हजार से अधिक रुपए, अक्टूबर के महीने में एक एकड़ में करें इस फसल की बुआई, जानिए नाम