पैसा छापने की मशीन बनी ये खेती, सब्जी के साथ पौधे की भी है डिमांड, खर्चा कम पर कमाई चौगुनी, जानिये कैसे

पैसा छापने की मशीन बनी ये खेती, सब्जी के साथ पौधे की भी है डिमांड, खर्चा कम पर कमाई चौगुनी, जानिये कैसे। जिससे किसान हो सके मालामाल।

पैसा छापने की मशीन बनी ये खेती

कई ऐसे किसान है जो नगदी फसलों की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इसमें से एक किसान है फर्रुखाबाद के। जिनका नाम विष्णु है। यह कम जमीन और कम निवेश करके नगदी फसल की खेती कर रहे हैं। जिससे उन्हें साल के 10 महीने अच्छी खासी कमाई हो रही है।

दरअसल, वह बैगन की खेती करते हैं, जो की जैविक खाद से कर रहे हैं। इससे महीने के अच्छे खासे पैसे मिल रहे हैं। साथ ही वह एक ही भूमि पर कई फसले उगाते हैं। जिससे उन्हें ज्यादा आमदनी होती है। इस तरह बैगन की खेती एक तरह से उनके लिए एटीएम मशीन बन गई है। चलिए जानते हैं कैसे सब्जी के साथ पौधे के लिए कीमत मिल रही है।

पैसा छापने की मशीन बनी ये खेती, सब्जी के साथ पौधे की भी है डिमांड, खर्चा कम पर कमाई चौगुनी, जानिये कैसे

यह भी पढ़े- नौतपा बना किसानों के लिए उपहार, नौतपा के फायदे गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, जानिए कैसे नौतपा है किसानों के लिए बड़ा खास

सब्जी के साथ पौधे की भी है डिमांड

बैगन की खेती करके किसान मालामाल हो रहे हैं। जिसमें उनका कहना है कि वह बैगन की तो बिक्री करते ही है साथ ही साथ पौधे भी सुखाकर बेच देते हैं। क्योंकि इसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में होता है। जिससे उन्हें बढ़िया मुनाफा हो रहा है। एक तरह से वह कम जमीन में एक साथ कई पौधे लगाकर सब्जी के साथ और पौधे भी बेंच रहे हैं। जिससे डबल मुनाफा हो रहा है।

उन्होंने बताया कि खेत में दूसरे पौधे की दूरी 1 मीटर की दूरी रखते हैं, और समय पर सिंचाई के साथ अनावश्यक घास भी निकालते हैं, और जब एक बार फसल ले लेते हैं तो फिर जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिससे दोबारा भी अच्छी फसल मिल जाती है। चलिए जानते हैं बैगन की खेती में निवेश और कमाई।

खर्चा कम पर कमाई चौगुनी

बैगन की खेती में निवेश के की बात करें तो इसमें खर्चा कम आता है। साथ ही मेहनत भी कम लगती है। लेकिन इसमें मुनाफा ज्यादा है। जिसमें किसान का कहना है कि वह ₹10000 लगाकर इससे एक महीने में ही 50 से 70 हजार रुपए तक की कमाई कर लेते है। जिसमें उन्होंने एक बीघे में खेती की है, और बताते हैं कि उन्हें 6 से 10 महीने अच्छी खासी कमाई होती है। इस तरह साल भर उन्हें इससे आमदनी हो रही है।

यह भी पढ़े- धान के किसान हो जाएं सावधान, ऐसे करें असली और नकली बीज की पहचान, नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी घाटा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद